उत्तर प्रदेश के जांबाज पुलिस ऑफिसर (UP Police) डिप्टी एसपी रह चुके शैलेंद्र सिंह (Shailender Singh) बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ कार्रवाई करके खूब चर्चित हुए. राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें 2004 में नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा. वहीं अब लखनऊ (Lucknow) की नई जेल के पीछे फार्म हाउस में शुद्ध देसी गायों का संरक्षण कर रहे हैं. उन्होंने यहां बैलों से बिजली बनाने का काम भी शुरू किया है. ये स्टोरी हिट होने के बाद किसान तक की टीम ने उनसे फिर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि सिर्फ बैल ही नहीं गाय से भी बिजली बनाई जा सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today