Advertisement
धान की कुटाई से लेकर गेहूं, मसाले पीस सकती है ये मशीन, देखें वीडियो

धान की कुटाई से लेकर गेहूं, मसाले पीस सकती है ये मशीन, देखें वीडियो

खेती की दुनिया में भी तकनीक का बोलबाला है. बिना तकनीक का इस्तेमाल किए अब खेती मुमकिन ही नहीं है. खेती के साथ-साथ अगर आप कोई छोटा बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो कंबाइंड राइस मिल मशीन बढ़िया विकल्प है. कंबाइंड राइस मिल मशीन से छोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस मशीन के जरिए धान से चावल निकाल सकते हैं. कंबाइंड राइस मिल मशीन से गेहूं और मसाला भी पीस सकते हैं. इस मशीन से 1 घंटे में ढाई क्विंटल धान से चावल निकल सकता है. कंबाइंड राइस मिल मशीन की 35 हजार रुपये कीमत है