राजस्थान (rajasthan) के कोटा (Kota) में 24-25 जनवरी को कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें कृषि से जुड़ी तमाम तरह की तकनीक की प्रदर्शनी देखने को मिली. जहां गोबर के इनोवेशन को लेकर भी प्रदर्शनी लगाई गई थी. गोबर से बने अल्फा नैनो सेल्युलोज (alpha nano cellulose) का उत्पाद किया गया. जिसमें एक किलो गोबर से 6-8 ग्राम सेल्युलोज निकाला जाता है. साथ ही नैनो सेल्युलोज (nano cellulose) का इस्तेमाल वैदिक पेंट (vedic paint) बनाने में किया जा रहा है. और बड़ी बात ये है नैनो बायो फायबर (nano bio fiber) से सेना की वर्दी बनाई जा रही है. इस वीडियो में जानिए की किस तरह से गोबर से सेना की वर्दी तैयार की जा रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today