यूपी के किसानों को मिले 15000 सोलर पंप,18 दिसंबर है आवेदन की अंतिम तिथि

यूपी के किसानों को मिले 15000 सोलर पंप,18 दिसंबर है आवेदन की अंतिम तिथि

सोलर पंप सिस्टम लगवा कर किसानों को महंगी बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा.पीएम कुसुम योजना के माध्यम से सस्ती दरों पर कृषि विभाग द्वारा सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं.इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानो को 18 दिसंबर तक आवेदन करना होगा

Advertisement
यूपी के किसानों को मिले 15000 सोलर पंप,18 दिसंबर है आवेदन की अंतिम तिथिसोलर पम्प

किसानों को महंगे डीजल पंप से छुटकारा दिलाने और बिजली पर निर्भरता कम करने के  लिए उत्तर प्रदेश सरकार सस्ती दरों पर सोलर पंप उपलब्ध करा रही है. 2022-23 सत्र में प्रदेश  को पीएम कुसुम योजना के तहत 15000 सोलर पंप का आवंटन हो चुका है.पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को 18 दिसंबर तक कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upagriculture.com पर आवेदन मांगे गए हैं.सोलर पंप का आवंटन होने के बाद किसानों को इस योजना के माध्यम से 60% की सब्सिडी मिलेगी.वही बाकी का 40 फ़ीसदी पैसा 7 दिनों के अंदर बैंक की शाखा में चालान के जरिए जमा करना होता हैं . इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को टोकन प्रक्रिया के आधार पर सोलर पंप का आवंटन होगा.

 सोलर पंप के माध्यम से किसानों की बढ़ेगी आय

सोलर पंप सिस्टम लगवा कर किसानों को महंगी बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा.पीएम कुसुम योजना के माध्यम से सस्ती दरों पर कृषि विभाग द्वारा सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं.ग्रामीण इलाकों में बिजली की कटौती से भी किसानों को छुटकारा मिलेगा.सोलर पंप लगवाने के बाद सिंचाई का कार्य बाधित नहीं होगा.वही इससे किसानों का कोई बिल भी नहीं आएगा. इसके अतिरिक्त इस योजना के जरिए किसानों को अतिरिक्त कमाई का मौका भी सरकार दे रही है.सोलर पंप सिस्टम से खुद बिजली का उत्पादन कर सकते हैं.वहीं अतिरिक्त बिजली को बिजली ग्रिड को बेचकर किसान कमाई भी कर सकते हैं.

 पीएम कुसुम योजना में किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी

भारत के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से पीएम कुसुम योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी.किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने और बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है.केंद्र सरकार की इस योजना में लाभार्थी किसान को 60% तक सब्सिडी दी जाती है जिसमें 30% केंद्र सरकार और 30% राज्य सरकार सहायता देती है.बाकी का 40% पैसा किसान को वहन करना होता है. 

पश्चिम उत्तर प्रदेश में सोलर पंप किसानों की पहली पसंद

उत्तर प्रदेश में पीएम कुसुम योजना के तहत बीते 2 सालों में बड़ी संख्या में सोलर पंप लगाए जा चुके हैं.प्रदेश के पश्चिमी इलाके के किसान सोलर पंप लगवाने में सबसे आगे हैं.जबकि पूर्वांचल के किसान पीछे है. उत्तर प्रदेश में अपर कृषि निदेशक सुरेश सिंह ने बताया 2020-21 इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 6800 सोलर पंप लगाए गए. वही 2021- 22 में  5000 सोलर पंप लगाए गए थे.वही 2022-23 में प्रदेश में 15000 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है.इस योजना के तहत 13000 किसानों का पैसा भी जमा हो चुका है.प्रदेश में 2 एचपी से लेकर 7.5 एचपी के सोलर पंप की सबसे ज्यादा मांग है.वही बुंदेलखंड इलाके में 10 एचपी की सोलर पंप की मांग ज्यादा है.प्रदेश में कुल 6 कंपनियां सोलर पंप के लिए काम कर रही हैं.

आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड

 किसान का राशन कार्ड

रजिस्ट्रेशन की कॉपी

ऑथराइजेशन लेटर

किसान के खेत/जमीन की जमाबंदी की कॉपी

किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो

बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक के प्रथम पेज की कापी

किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

POST A COMMENT