कृषि मशीनरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स (VST Tillers Tractors) ने बीते 3 महीने का बिक्री रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में रबी फसलों की बुवाई की शुरुआत के साथ ही दिसंबर में बागवानी प्लांटेशन के चलते जनवरी में पॉवर टिलर्स की खूब बिक्री हुई है. कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2024 की तुलना में जनवरी में पॉवर टिलर्स की बिक्री में 4 फीसदी का उछला दर्ज किया है.
भारत के कृषि मशीनरी और कमर्शियल वेहिकल इंडस्ट्री का प्रमुख खिलाड़ी वीएसटी टिलर ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने कहा कि पावर टिलर और ट्रैक्टर दोनों सेगमेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2025 में 3,105 पावर टिलर बेचे गए हैं. जबकि, बीते साल की समान अवधि में जनवरी 2024 में 3820 पावर टिलर की बिक्री हुई थी.
बीते 3 माह में वीएसटी ने कुल 6,694 पॉवर टिलर्स की बिक्री दर्ज की है. आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी 2025 में सर्वाधिक पॉवर टिलर्स की सेल दर्ज की गई है. इससे पहले दिसंबर 2024 में VST ने 3007 पावर टिलर बेचे थे. उससे पहले नवंबर 2024 में VST ने 1904 टिलर्स बेचे थे. इसके साथ ही अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 1783 पॉवर टिलर की बिक्री दर्ज की थी.
कंपनी के बयान में कहा गया कि ट्रैक्टर सेगमेंट में वीएसटी टिलर ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 में 311 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. बीते साल 2024 की समान अवधि के दौरान कंपनी 326 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की थी. कुल मिलाकर जनवरी 2025 में कंपनी की कुल पॉवर टिलर और ट्रैक्टर बिक्री 3416 यूनिट रही है. पिछले साल जनवरी में कुल बिक्री 4146 यूनिट की बिक्री हुई थी.
दिसंबर 2024 के बाद जनवरी 2025 में भी पॉवर टिलर्स की बिक्री में बढ़त के पीछे की वजह एक्सपर्ट बागवानी फसलों की बुवाई शुरू होने और बागानों की निराई-गुड़ाई को बता रहे हैं. पहाड़ी इलाकों हिमाचल, उत्तराखंड जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य हिस्सों में बागानों में मिट्टी की जुताई के लिए ट्रैक्टर की जगह पॉवर टिलर्स का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. क्योंकि, यह छोटी और ऊंची-नीची जगह में आसानी से पहुंच जाते हैं और इन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से चला सकता है. बागवानी प्लांटेशन और प्रूनिंग गतिविधियां मार्च 2025 तक जारी रहने के चलते अगले कुछ महीने तक पॉवर टिलर्स की बिक्री में बढ़त जारी रह सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today