किसानों के लिए खेती को आसान और फायदेमंद बनाने के लिए हर दिन कई चीजों का विकास किया जा रहा है. इतना ही नहीं फसलों की उपज बढ़ाने और खर्च कम करने के लिए फसलों की नई और उन्नत किस्में भी विकसित की जा रही हैं ताकि किसानों को फसल से ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. वहीं दूसरी ओर कृषि कार्य को आसान बनाने के लिए नए और उन्नत कृषि उपकरण भी बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम खेती में इस्तेमाल होने वाली एक ऐसी मशीन के बारे में बात करेंगे, जिसका इस्तेमाल धान, गेहूं, गन्ना और दालों की सीधी बुवाई के लिए भी किया जाता है.
किसानों के फायदे के लिए फसलों की नई किस्में और मशीनें आए दिन विकसित की जा रही हैं. जिसका उपयोग कर किसानों को अच्छा लाभ भी मिल रहा है. इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन तैयार की है, जो खेतों में फसल कटाई के बाद अवशेष हटाने के साथ ही बुवाई का काम भी आसानी से पूरा करती है. इस मशीन का नाम रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन है. इस मशीन का इस्तेमाल कर किसान अवशेष को अपने खेत में ही छोड़कर बुवाई का काम कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस मशीन के इस्तेमाल से आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इस मशीन को भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने तैयार किया है.
ये भी पढ़ें: किसान-Tech: खेती से जुड़ी आसमान से लेकर जमीन तक की समस्याओं का हल है ये ऐप
इस मशीन का इस्तेमाल करते हुए आप फसल अवशेष यानी पराली को खेत में ही छोड़कर आसानी से बुवाई का काम कर सकते हैं. आपको बता दें कि हरियाणा और पंजाब में हर साल पराली जलाने की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फसल की कटाई के बाद अगली फसल की बुवाई के लिए खेत को खाली करना जरूरी होता है. ऐसे में किसान पुरानी फसल के अवशेष जिसे हरियाणा में पराली कहा जाता है, उसे जलाने को मजबूर होते हैं. लेकिन अब इस मशीन की मदद से किसान पराली हटाए बिना आसानी से खेत में नई फसल की बुवाई कर सकेंगे. इस मशीन का इस्तेमाल करने के लिए फसल अवशेष हटाने की जरूरत नहीं है.
रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन बीज बोने का काम बहुत ही सही तरीके से करती है. यह मशीन खेत की जमीन पर दो से तीन इंच चौड़ा चीरा बनाती है. यह चीरा बनाने के साथ ही मशीन उसमें बीज बोने का काम भी करती है. साथ ही बीज के साथ खाद भी डालती है. इस तरह यह मशीन एक बार में ही बुवाई का काम पूरा कर देती है और फसल अवशेष हटाने की जरूरत नहीं पड़ती. यह मशीन अवशेष को काटकर आगे बढ़ा देती है. साथ ही यह फसल अवशेष मिट्टी में मिलकर खाद में तब्दील हो जाते हैं और फसल को पोषण देते हैं. इस तरह यह मशीन किसानों की पराली जलाने की समस्या का भी समाधान करेगी और खेत में बुवाई का काम भी जल्दी पूरा हो जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today