इस मशीन से धान, गेहूं, गन्ना और दालों की होगी सीधी बुवाई, प्रति एकड़ 4500 रुपये की बचत

इस मशीन से धान, गेहूं, गन्ना और दालों की होगी सीधी बुवाई, प्रति एकड़ 4500 रुपये की बचत

किसानों के फायदे के लिए फसलों की नई किस्में और मशीनें आए दिन विकसित की जा रही हैं. जिसका उपयोग कर किसानों को अच्छा लाभ भी मिल रहा है. इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन तैयार की है, जो खेतों में फसल कटाई के बाद अवशेष हटाने के साथ ही बुवाई का काम भी आसानी से पूरा करती है. इस मशीन का नाम रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन है.

Advertisement
इस मशीन से धान, गेहूं, गन्ना और दालों की होगी सीधी बुवाई, प्रति एकड़ 4500 रुपये की बचतरोटरी डिस्क ड्रिल मशीन

किसानों के लिए खेती को आसान और फायदेमंद बनाने के लिए हर दिन कई चीजों का विकास किया जा रहा है. इतना ही नहीं फसलों की उपज बढ़ाने और खर्च कम करने के लिए फसलों की नई और उन्नत किस्में भी विकसित की जा रही हैं ताकि किसानों को फसल से ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. वहीं दूसरी ओर कृषि कार्य को आसान बनाने के लिए नए और उन्नत कृषि उपकरण भी बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम खेती में इस्तेमाल होने वाली एक ऐसी मशीन के बारे में बात करेंगे, जिसका इस्तेमाल धान, गेहूं, गन्ना और दालों की सीधी बुवाई के लिए भी किया जाता है.

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन

किसानों के फायदे के लिए फसलों की नई किस्में और मशीनें आए दिन विकसित की जा रही हैं. जिसका उपयोग कर किसानों को अच्छा लाभ भी मिल रहा है. इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन तैयार की है, जो खेतों में फसल कटाई के बाद अवशेष हटाने के साथ ही बुवाई का काम भी आसानी से पूरा करती है. इस मशीन का नाम रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन है. इस मशीन का इस्तेमाल कर किसान अवशेष को अपने खेत में ही छोड़कर बुवाई का काम कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस मशीन के इस्तेमाल से आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इस मशीन को भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: किसान-Tech: खेती से जुड़ी आसमान से लेकर जमीन तक की समस्याओं का हल है ये ऐप

ड्रिल मशीन की खासियत

इस मशीन का इस्तेमाल करते हुए आप फसल अवशेष यानी पराली को खेत में ही छोड़कर आसानी से बुवाई का काम कर सकते हैं. आपको बता दें कि हरियाणा और पंजाब में हर साल पराली जलाने की घटनाएं सामने आती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फसल की कटाई के बाद अगली फसल की बुवाई के लिए खेत को खाली करना जरूरी होता है. ऐसे में किसान पुरानी फसल के अवशेष जिसे हरियाणा में पराली कहा जाता है, उसे जलाने को मजबूर होते हैं. लेकिन अब इस मशीन की मदद से किसान पराली हटाए बिना आसानी से खेत में नई फसल की बुवाई कर सकेंगे. इस मशीन का इस्तेमाल करने के लिए फसल अवशेष हटाने की जरूरत नहीं है.

मशीन कैसे काम करती है

रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन बीज बोने का काम बहुत ही सही तरीके से करती है. यह मशीन खेत की जमीन पर दो से तीन इंच चौड़ा चीरा बनाती है. यह चीरा बनाने के साथ ही मशीन उसमें बीज बोने का काम भी करती है. साथ ही बीज के साथ खाद भी डालती है. इस तरह यह मशीन एक बार में ही बुवाई का काम पूरा कर देती है और फसल अवशेष हटाने की जरूरत नहीं पड़ती. यह मशीन अवशेष को काटकर आगे बढ़ा देती है. साथ ही यह फसल अवशेष मिट्टी में मिलकर खाद में तब्दील हो जाते हैं और फसल को पोषण देते हैं. इस तरह यह मशीन किसानों की पराली जलाने की समस्या का भी समाधान करेगी और खेत में बुवाई का काम भी जल्दी पूरा हो जाएगा.

POST A COMMENT