जब भी किसान खेती से जुड़ा कोई भी काम करते हैं तो उसमें हर एक छोटी-बड़ी बारीकी फसल में उनका मुनाफा और घाटे का फर्क तय करती है. खेती करने के दौरान आसमान से लेकर जमीन तक यानी मौसम से लेकर मिट्टी तक के हालात किसानों को ध्यान में रखने पड़ते हैं. लेकिन खेती से जुड़ी इतनी सारी जानकारी किसानों तक पहुंचेगी कैसे? इसी को ध्यान में रखते हुए आज किसान-Tech की इस सीरीज में हम आपको एक ऐसे काम के ऐप के बारे में बता रहे हैं जो बारिश, चक्रवात से लेकर, फार्मिंग तकनीक और मशीनरी तक की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर सीधे आपके फोन में देता है. इसका नाम किसान सुविधा ऐप है जो कृषि और सहकारिता विभाग ने बनाया है.
दरअसल, किसान सुविधा ऐप राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) ने किसानों के लिए लॉन्च किया है. इस ऐप का मुख्य काम ये है कि इसके जरिए किसानों को खेती से जुड़ी हर एक अहम जानकारी मुफ्त में एक ही जगह मिल पाए. इस ऐप में किसान मौसम की सटीक जानकारी, आद्रता, बारिश, चक्रवात की जानकारी ले सकते हैं.
साथ ही आप बाजार में फसल की वर्तमान कीमत, फसल सुरक्षा, खेती से जुड़ी तकनीक, फार्म मशीनरी, कृषि संबंधित सलाह और डीलरों की जानकारी भी इस ऐप पर मुफ्त में ले सकते हैं. इतना ही नहीं किसान सुविधा ऐप पर आप क्रॉप मैनेजमेंट, इंटरक्रॉपिंग, पौधों की सुरक्षा और रोग दूर करने की जानकारी भी ले सकते हैं.
ये भी पढे़ं- भिंडी पर फूल आने के बाद गिर जाते हैं, बचाव के लिए क्या करें?
इस ऐप की खास बात ये है कि ये कई सारी भारतीय भाषाओं में जानकारी देता है. इससे जो किसान कम पढ़े-लिखे हैं, वे भी अपनी स्थानीय भाषा में समाधान पा सकते हैं. इस ऐप को जिला स्तर या ब्लॉक पर नियंत्रित किया जाता है. यही वजह है कि इस पर मौसम, खाद, फसल बीमा, मिट्टी परीक्षण, मंडी भाव और बीजों की जानकारी एक दम सटीक मिलती है. किसान सुविधा ऐप एक दम मुफ्त है और ना ही किसानों को इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क देना पड़ता है.
अगर आप अपने फोन में किसान सुविधा ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे एंड्रॉइड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आईओएस पर भी ऐप स्टोर से किसान सुविधा ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है.
जब ये ऐप इंस्टॉल हो जाए तो सबसे पहले अपनी मनचाही भाषा चुनिए और बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर लें. ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन के दौरान ऐप में अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला और ब्लॉक की सही जानकारी भरें.
ये भी पढे़ं-
6 महीने में 557 किसानों ने की खुदकुशी, अमरावती पर सरकार ने दी ये चौंकाने वाली रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today