घर बैठे रद्दी सामान से बना सकते हैं पौधा रोपाई की देसी मशीन, जानिए कैसे

घर बैठे रद्दी सामान से बना सकते हैं पौधा रोपाई की देसी मशीन, जानिए कैसे

अगर आप भी अपने टैलेंट से कुछ बनाना चाहते हैं तो अपने देसी जुगाड़ के जरिए खेत में पौधा रोपाई करने की मशीन बना सकते हैं. रोपाई मशीन बनाने के लिए घर की बेकार पड़ी वस्तुओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बता दें कि इस मशीन के काफी फायदे भी हैं.

Advertisement
घर बैठे रद्दी सामान से बना सकते हैं पौधा रोपाई की देसी मशीन, जानिए कैसेपौधा रोपाई की देसी मशीन

खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए किसान नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, आए दिन कई किसान खुद से घर बैठे भी कई देसी जुगाड़ वाली मशीनें बना रहे हैं. मौजूदा समय में खेती में नए तकनीकों का इस्तेमाल करना एक अच्छा तरीका है. दरअसल, खेती को आसान बनाने के लिए और खेती में समय और लागत बचाने के लिए देश के वैज्ञानिकों के साथ ही आप भी अब घर बैठे देसी जुगाड़ से नई मशीनें बना सकते हैं. अगर आप भी कोई देसी मशीन बनाने का सोच रहे हैं तो आप घर में बेकार पड़े सामानों से पौधा रोपाई करने वाली मशीन बना सकते हैं. ये मशीन किसानों के लिए काफी लाभदायक है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं ये मशीन.

ऐसे बना सकते हैं रोपाई की मशीन

अगर आप भी अपने टैलेंट से कुछ बनाना चाहते हैं तो अपने देसी जुगाड़ के जरिए खेत में पौधा रोपाई करने की मशीन बना सकते हैं. रोपाई मशीन बनाने के लिए घर की बेकार पड़े सामानों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको जीआई पाईप, कनेक्टर, एल्यूमीनियम प्लेट, स्टील पाइप, स्प्रिंग और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़ें:- UP News: यूपी में 80 प्रतिशत पूरा हुआ खरीफ की फसल का डिजिटल सर्वे, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

जानिए मशीन के क्या हैं फायदे

घर पर खुद से विकसित की गई रोपाई मशीन किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है, क्योंकि इसके जरिए न सिर्फ खेती करना आसान होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी और लागत भी कम लगेगी. इसके साथ ही पौधों को उचित दूरी पर लगाना भी इससे आसान होगा. इसके अलावा पैदावार भी अच्छी होगी और कमाई भी बढ़ेगी. बता दें कि रोपाई मशीन के जरिए केवल एक व्यक्ति बड़े क्षेत्रफल में आसानी से रोपाई कर सकता है. साथ ही इससे मजदूरी का खर्च भी बचेगा.

ऐसे की जाती है मशीन से रोपाई

इस मशीन के जरिए रोपाई के लिए 14 से 20 दिन के बीच तैयार किए गए अंकुरित बीजों का इस्तेमाल किया जाता है. रोपाई के लिए इन छोटे पौधों को 8X21 इंच के चौड़े बोर्ड पर रखा जाता है. इसके बाद इसे खेत पर लाया जाता है. फिर मशीन में लगे लीवर की मदद से पौधों की रोपाई की जाती है. इस मशीन के जरिए रोपाई करने में बहुत कम समय लगता है. इसके लिए खेत में पानी की मात्रा अच्छी होनी चाहिए. खेत में पर्याप्त मात्रा में पानी रहने पर यह मशीन बेहतर काम करती है.

POST A COMMENT