डिजिटल भारत में अब खेती में भी ज्यादा से ज्यादा डिजिटल तकनीक जगह ले रही है. अब किसानों के बड़े-बड़े काम घर बैठे मोबाइल फोन पर ही हो जाते हैं. कृषि के डिजिटलीकरण में किसानों के लिए बनाए मोबाइल ऐप बेहद कारगर साबित हो रहे हैं. ऐसा ही एक ऐप है एम किसान ऐप. किसान-Tech की इस सीरीज में हम आपको आज एम किसान ऐप के उपयोग और फायदे बताने वाले हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि एम किसान ऐप कैसे आपकी खेती से जुड़ी समस्याएं हल कर सकता है.
ये मोबाइल ऐप भारत सरकार द्वारा खास किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर विकसित करवाया है. इस ऐप पर किसानों को फसल की जानकारी, मिट्टी की सटीक जानकारी और मौसम की भी सटीक जानकारी मिल जाती है. इसके साथ ही एम किसान ऐप पर एक्सपर्ट कृषि सलाह भी किसानों को घर बैठे मिल जाती है. इस ऐप की खास बात ये है कि यहां पंजीकरण किए बिना भी किसान विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों से सलाह और जानकारी ले सकते हैं. एम किसान ऐप, कृषि और सहकारिता विभाग की आईटी टीम और सी डैक पुणे की मदद से बनाया गया है. एम किसान ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड की पथरीली जमीन पर ड्रैगन फ्रूट की खेती बनी किसानों की आय बढ़ाने का जरिया
एम किसान ऐप किसानों की खेती से जुड़ी लगभग हर बड़ी समस्या का समाधान देता है. आप इस ऐप पर अपनी फसल से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं या फिर बुआई, हार्वेस्टिंग मेथड, जुताई जैसी चीजों पर भी अहम जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही इस ऐप पर किसानों के लिए वर्तमान और नई-नई कल्याणकारी योजनाओं की भी सारी अपडेट मिल जाती है.
इस सबके अलावा एम किसान ऐप पर किसान मंडी जाने से पहले ही अपनी फसल के मंडी भाव पता कर सकते हैं. वहीं खेत में मिट्टी का स्वास्थ्य और फार्म मशीनरी से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आप फसल में खाद-बीज को लेकर कंफ्यूज हैं, तो इसकी जानकारी भी इस ऐप पर आसानी से मिल जाएगी.
खसरा, खतौनी और नक्शे की कॉपी
बोई गई फसलों की जानकारी
सरकार की ओर से जारी सलाह
अलग-अलग बाजारों में ऑनलाइन कीमतें
फसल का मंडी मूल्य
मौसम की सटीक जानकारी
डीलरों के संपर्क सूत्र
कृषि से जुड़ी सलाह
क्षेत्रीय कमोडिटी बाजार मूल्य
सरकारी अधिकारियों से जानकारी
कृषि विशेषज्ञों से सलाह
ये भी पढ़ें-
ग्रेटर नोएडा: डंपिंग ग्राउंड के विरोध में किसानों का हंगामा, दो युवकों ने किया आत्मदाह का प्रयास
टारगेट से पीछे चल रही पीएम कुसुम योजना की रफ्तार बढ़ेगी, सोलर प्लांट के लिए AIF से मिलेगा पैसा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today