गेहूं काटने की मशीन कितने रुपये में आती है? किसानों के लिए सबसे सस्ती मशीन कौन सी है?

गेहूं काटने की मशीन कितने रुपये में आती है? किसानों के लिए सबसे सस्ती मशीन कौन सी है?

आप गेहूं की कटाई के लिए रीपर बाइंडर मशीन को खरीद सकते हैं. यह एक घंटे में 25 मजदूरों के बराबर फसल की कटाई कर सकती है, जिस वजह से यह बहुत ही उपयोगी मशीन है. आपको बता दें कि जिन जगहों पर कंपाउंड हार्वेस्टर और ट्रैक्टर नहीं पहुंच पता है, वहां रीपर मशीन काम कर जाती है.

Advertisement
गेहूं काटने की मशीन कितने रुपये में आती है? किसानों के लिए सबसे सस्ती मशीन कौन सी है?गेहूं काटने की मशीन कितने रुपये में आती है?

वर्तमान समय में भारत के किसान तेजी से खेती-किसानी के लिए आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसके बढ़ते इस्तेमाल से किसानों को फसलों की खेती में आसानी होती है. साथ ही किसानों को मजदूरों के भी खर्च में बचत होती है. वहीं खेती में सबसे दिक्कत किसानों को फसलों की कटाई में होती थी, लेकिन अब नए-नए तकनीक की मशीनों के आने से किसान अपनी फसलों की कटाई आसानी से कर लेते हैं.

अब रबी फसलों की कटाई लगभग अगले महीने से शुरू हो जाएगी. ऐसे में अगर आप भी गेहूं की कटाई के लिए मशीन खरीदना चाहते हैं तो जान लें कि कौन सी मशीन कटाई के लिए बेहतर है. साथ ही गेहूं काटने की मशीन कितने रुपये में आती है? आइए जानते हैं.

गेहूं काटने वाली मशीन की खासियत

आप गेहूं की कटाई के लिए रीपर बाइंडर मशीन को खरीद सकते हैं. यह एक घंटे में 25 मजदूरों के बराबर फसल की कटाई कर सकती है, जिस वजह से यह बहुत ही उपयोगी मशीन है. आपको बता दें कि जिन जगहों पर कंपाउंड हार्वेस्टर और ट्रैक्टर नहीं पहुंच पता है, वहां इसे विशेष रूप से उपयोग में लाया जाता है. इस यंत्र के द्वारा घंटे में होने वाले काम को कुछ पल में ही पूरा कर लिया जाता है. यह खेत में तैयार फसल को उसकी जड़ के पास से 1 से 2 इंच की ऊंचाई पर काटती है. वहीं इस मशीन की सहायता से न केवल गेहूं बल्कि  ज्वार, बाजरा, मक्का, धान,  जैसी कई फसलों की कटाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:- पके गेहूं की खड़ी फसल गिर जाए तो क्या करें, नुकसान कैसे कम करें किसान

दो तरह का होती है रीपर मशीन

आपको बता दें कि सामान्य तौर पर दो तरह की रीपर मशीन ज्यादा प्रचलित है. इसमें पहली मशीन को किसान हाथ के सहारे से चलाते है. साथ ही दूसरी मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है. हाथ से चलने वाली मशीन में पेट्रोल और डीज़ल डालकर चलाया जाता है.

जानें मशीन की कितनी है कीमत  

आधुनिक मशीन से खेती करने में छोटे और सीमांत किसान पीछे छूट जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास इन मशीनों को खरीदने का पैसा नहीं होता है. ऐसे में ये जान लीजिए कि बाजार में आपको कई तरह की रीपर मशीन मिल जाएगी जिनकी कीमत सस्ती होती है. दरअसल कृषि क्षेत्र में ज्यादातर काम में आने वाली रीपर मशीन की कीमत 60 हज़ार से शुरू होकर 4 लाख रुपये तक जाती है. कुछ मशीनों का दाम इससे भी कम है जिसके लिए आपको दुकान पर जाकर रेट पता करना होगा.

POST A COMMENT