भारतीय किसान हमेशा से अपनी मेहनत, सूझबूझ और इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं. संसाधन सीमित होने पर भी वे खेती को आसान और कारगर बनाने के लिए नए-नए तरीके खोज लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही कमाल का देसी जुगाड़ सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. हमने अक्सर ट्रैक्टर को बैलगाड़ी से खेत जोतते देखा है. लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
इस वायरल वीडियो में एक किसान ने ऑटो रिक्शा को खेत जोतने के लिए इस्तेमाल किया है. उसने ऑटो के पीछे हेंगा (लेवलिंग उपकरण) को बांध दिया है और मिट्टी को समतल (लेवलिंग) करने का काम कर रहा है. देखने में यह तरीका बेहद सरल है, लेकिन यह किसान की बुद्धिमानी और नवाचार का बेहतरीन उदाहरण है.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @rareindianclips नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. यह कुछ ही समय में वायरल हो गया और अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं. लोग इस किसान की तारीफ करते नहीं थक रहे क्योंकि उसने कम लागत में बड़ा काम कर दिखाया है.
ये भी पढ़ें: कम लागत, अधिक मुनाफा! अदरक और मक्का से चमकेगी उत्तर बिहार के किसानों की किस्मत
ये भी पढ़ें: Poultry Egg: पोल्ट्री एक्सपर्ट का दावा, ये 8 पाइंट्स दूर कर देंगे अंडे-चिकन से जुड़ी हर अफवाह
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे जुगाड़ आए दिन देखने को मिलते हैं. ये बताते हैं कि किसान सिर्फ खेत में मेहनत ही नहीं करते, बल्कि वे सोचते हैं, प्रयोग करते हैं, और नई राहें बनाते हैं. यह वीडियो सिर्फ एक उदाहरण है कि कैसे किसान खुद की सोच से बड़ी समस्याओं का आसान हल निकाल सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today