आपके फोन में बंद हो सकता है WhatsApp, तुरंत निपटा लें ये जरूरी काम 

आपके फोन में बंद हो सकता है WhatsApp, तुरंत निपटा लें ये जरूरी काम 

WhatsApp समय-समय पर iOS और Android ऐप्स को नए फीचर्स के साथ अपडेट करता रहता है. जिससे यूजर को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसे में वाट्सऐप अपडेट को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि कुछ समय बाद एंड्रॉइड 4.0 या उससे नीचे के वर्जन पर वाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा. यह समस्या iOS यूजर्स के साथ भी हो सकती है.

Advertisement
आपके फोन में बंद हो सकता है WhatsApp, तुरंत निपटा लें ये जरूरी काम इन फोन पर बंद हो जाएगा WhatsApp!

आप अगर अपने स्मार्टफोन पर वाट्सऐप चलाते हैं, तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. दरअसल, यह मैसेंजर ऐप एंड्रायड और आईफोन के कुछ मॉडल्स पर चलना बंद हो जाएगा अगर आप अपने फोन को अपडेट नहीं करेंगे. ऐसे में वाट्सऐप ने अपने यूजर के नाम कुछ जरूरी सलाह दी है. यूजर उस सलाह को मानकर वाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, उनका काम नहीं रुकेगा. आजकल वाट्सऐप ऐसा ऐप है जिसका उपयोग लगभग हर कोई करता है. यहां तक कि किसान भी वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. किसानी के कई ग्रुप बनाकर वे एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं. इससे उन्हें मौसम से लेकर खेती-बाड़ी की हर जानकारी मिल जाती है. ऐसे में उनके लिए ये जरूरी खबर है कि वे अपने वाट्सऐप को अपडेट कर इसका उपयोग जारी रखें.

क्या है वाट्सऐप का नया अपडेट?

वाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपडेट देता रहता है. ऐप को लेटेस्ट अपग्रेड भी मिलते रहते हैं और अब इस बीच यह बात सामने आई है कि ऐप जल्द ही पुराने एंड्रॉइड वर्जन पर काम करना बंद कर देगा. फिलहाल वाट्सऐप उन एंड्रॉइड फोन पर काम कर रहा है जिनका वर्जन 4.1 या उससे नया है. लेकिन 24 अक्टूबर से वाट्सऐप केवल एंड्रॉइड 5.0 या उससे नए वर्जन वाले फोन पर ही काम करेगा. इसके अलावा अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपका डिवाइस iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करना चाहिए. खबरों के मुताबिक अधिकांश फ़ोन पुराने मॉडल के हैं. हालांकि इसका उपयोग अब काफी कम हो चुका है. लेकिन फिर भी आपके पास अभी भी इनमें से एक फोन भी है तो आपको नया फोन खरीदने के बारे में सोचना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: PM Modi WhatsApp Channel: अब सीधे जनता से जुड़ेंगे पीएम मोदी, आ गया उनका वाट्सऐप चैनल

ऐसे चेक करें अपने फोन का वर्जन

यह जांचने के लिए कि आपका स्मार्टफोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है और वाट्सऐप का नया फीचर आपके फोन पर सपोर्ट करेगा या नहीं. इसके लिए आपको फोन सेटिंग्स में जाकर फोन के बारे में सॉफ्टवेयर जानकारी पर जाना होगा. यदि आपका स्मार्टफोन एंड्रॉइड 4.0 या उससे नीचे के वर्जन पर चल रहा है, तो वाट्सऐप अक्टूबर में उस डिवाइस पर चलना बंद हो जाएगा.

वाट्सऐप ने लॉन्च किया चैनल फीचर

वाट्सऐप चैनल एक ऐसी सुविधा है जो लोगों को बड़े समूहों के लोगों को एक साथ वाट्सऐप पर जोड़ती है. चैनल को किसी एक आदमी के द्वारा बनाया जाता है. ठीक उसी तरह जिस तरह आप ग्रुप बनाते हैं. लेकिन चैनल में आप एक साथ कई लोगों को जोड़ सकते हैं और कोई भी इस चैनल का हिस्सा बन सकता है. चैनलों में, अड्मिन टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो और दस्तावेज़ पोस्ट कर सकते हैं. सदस्य इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं और साझा कर सकते हैं.

POST A COMMENT