बागवानी करने वाले किसानों के लिए ट्रैक्टर एक महत्वपूर्ण कृषि उपकरण है. लगभग हर किसान को छोटे-बड़े कामों के लिए इसकी ज़रूरत पड़ती है. लेकिन समस्या यह है कि किसान को कौन सा ट्रैक्टर खरीदना चाहिए और कौन सा नहीं. इस कड़ी में आइए जानते हैं कि बागवानी करने वाले किसानों के लिए कौन सा ट्रैक्टर सबसे अच्छा है.
कुबोटा कंपनी समय-समय पर किसानों के लिए ट्रैक्टर बनाती रहती है. इस कंपनी के ट्रैक्टर आधुनिक सुविधाओं से भरपूर हैं, इस कंपनी ने किसानों के लिए बागवानी के काम के लिए एक ट्रैक्टर तैयार किया है जिससे सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं. इस ट्रैक्टर का नाम कुबोटा B2441 नियोस्टार है. यह 24 एचपी के दमदार इंजन और आधुनिक सुविधाओं के साथ आता है. इस लेख में आप इस ट्रैक्टर के बारे में विस्तार से जानेंगे.
इस ट्रैक्टर में आपको 24 HP का दमदार इंजन मिलता है. इस ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 1123 CC है और ट्रैक्टर का इंजन 2600 रेटेड आरपीएम पर बेहतरीन प्रदर्शन करता है. इस ट्रैक्टर में आपको लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम मिलता है. ट्रैक्टर के इंजन में आपको ड्राई टाइप एयर फिल्टर मिलता है और इस ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलेंडर देखने को मिलते हैं.
ट्रांसमिशन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको ड्राई सिंगल प्लेट ट्रांसमिशन मिलता है. साथ ही इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर मिलते हैं. इस ट्रैक्टर में ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड भी बेहतरीन है. इसकी फॉरवर्ड स्पीड 1.00 - 19.8 किलोमीटर प्रति घंटा है. जिससे ट्रैक्टर को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.
ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए आपको ट्रैक्टर में ऑयल इमर्सिव ब्रेक मिलते हैं. इस ट्रैक्टर में आपको स्टीयरिंग टाइप मैनुअल स्टीयरिंग मिलती है. हाइड्रोलिक कंट्रोल सिस्टम की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको पोजिशन कंट्रोल और सुपर ड्राफ्ट कंट्रोल के साथ हाइड्रोलिक्स सिस्टम मिलता है.
इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता की बात करें तो इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 750 किलोग्राम है. इससे एक जगह से दूसरी जगह धुलाई जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं. ट्रैक्टर में आपको 7.0 x 12 के फ्रंट टायर और 8.30 x 20.0 के रियर टायर मिलते हैं. साथ ही इन टायर से हर तरह की मिट्टी में आसानी से काम किया जा सकता है.
KUBOTA B2441 NeoStar ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5.78 लाख रुपये तक है. कई जगहों पर कीमत में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है. इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट और इसमें मौजूद फीचर्स के आधार पर तय की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today