Odisha Vidhan Sabha Exit Polls: ओडिशा में BJP-BJD के बीच मुकाबला टाई, दोनों दलों को 62-80 सीटों का अनुमान

Odisha Vidhan Sabha Exit Polls: ओडिशा में BJP-BJD के बीच मुकाबला टाई, दोनों दलों को 62-80 सीटों का अनुमान

Odisha vidhan sabha Exit polls: लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. विधानसभा चुनावों के बाद यहां किसकी सरकार बनने के आसार लग रहे हैं, ऐसे अनुमानों पर ही आज आ रहा इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल

Advertisement
Odisha Vidhan Sabha Exit Polls: ओडिशा में BJP-BJD के बीच मुकाबला टाई, दोनों दलों को 62-80 सीटों का अनुमानओडिशा में लोकसभा चुनावों के साध विधानसभा के गठन के लिए भी वोट पड़े थे. परिणाम भी 4 जून को आएंगे.

ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ, चार चरणों में, 13 मई से 1 जून तक हुए. लोकसभा चुनाव में एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 18-20 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेडी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया ब्लॉक 1 या कोई सीट नहीं जीत सकता है. टुडेज चाणक्य ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बीजेपी को लगभग 16 सीटों पर क्लीन स्वीप दिखाया है. जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 15-18 सीटें जीत सकती है, बीजेडी 3-7 सीटें जीत सकती है, I.N.D.I.A ब्लॉक को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है. अब देखते हैं कि विधानसभा चुनावों का एग्जिट पोल क्या कहता है.

जानिए BJD-BJP को कितनी सीटें?

ओडिशा के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. सर्वे के मुताबिक, BJD और BJP दोनों को 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस को 5-8 सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि ओडिशा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 74 सीटों का है. सर्वे में अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वोट शेयर की बात करें तो BJP को 42 फीसदी वोट शेयर हासिल हुए हैं तो वहीं BJD को भी 42% वोट शेयर मिले हैं. 

ओडिशा एग्जिट पोल

Odisha का एग्जिट पोल आया सामने, BJP-BJD दोनों को 42% वोट शेयर

Odisha का एग्जिट पोल सामने आ गया है. इसमें जहां BJP को 42 फीसदी वोट शेयर हासिल हुए हैं तो वहीं BJD को भी 42% वोट शेयर मिले हैं. कांग्रेस को 12 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. इस लिहाज से देखें तो बीजेपी का 10 फीसदी वोट शेयर पिछली बार के मुकाबले बढ़ा है, तो वहीं बीजेडी के वोट शेयर में 3 फीसदी की गिरावट आई है. कांग्रेस ने भी पिछली बार के मुताबिक 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.

ओडिशा एग्जिट पोल

ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें, त्रिकोणीय मुकाबले की थी संभावना

ओडिशा में 2024 का लोकसभा चुनाव एक इसलिए भी अहम है, क्योंकि यहां साथ में विधानसभा का चुनाव भी हुआ है. राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं. यहां त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना थी लेकिन एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी जबरदस्त जीत हासिल कर सकती है, जहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD), बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक वर्चस्व के लिए कड़ी लड़ाई देखी गई.

ओडिशा में लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहता है एग्जिट पोल, देखिए आंकड़े

ओडिशा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चुनाव साथ ही हुए हैं. एक दिन पहले ही ओडिशा के लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आया है. लोकसभा चुनाव 2024 में सभी चरणों का मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं. India Today-Axis My India के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी राज्य में जबरदस्त सीटें हासिल करने जा रही है. राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं और एनडीए को इनमें 18-20 सीटें मिलती नजर आ रही है. सर्वे की मानें तो एनडीए को राज्य में 51 फीसदी वोट मिल सकता है.

ये भी पढ़ें - 

 

POST A COMMENT