ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ, चार चरणों में, 13 मई से 1 जून तक हुए. लोकसभा चुनाव में एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 18-20 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेडी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया ब्लॉक 1 या कोई सीट नहीं जीत सकता है. टुडेज चाणक्य ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बीजेपी को लगभग 16 सीटों पर क्लीन स्वीप दिखाया है. जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 15-18 सीटें जीत सकती है, बीजेडी 3-7 सीटें जीत सकती है, I.N.D.I.A ब्लॉक को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है. अब देखते हैं कि विधानसभा चुनावों का एग्जिट पोल क्या कहता है.
ओडिशा के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं. सर्वे के मुताबिक, BJD और BJP दोनों को 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस को 5-8 सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि ओडिशा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 74 सीटों का है. सर्वे में अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वोट शेयर की बात करें तो BJP को 42 फीसदी वोट शेयर हासिल हुए हैं तो वहीं BJD को भी 42% वोट शेयर मिले हैं.
Odisha का एग्जिट पोल सामने आ गया है. इसमें जहां BJP को 42 फीसदी वोट शेयर हासिल हुए हैं तो वहीं BJD को भी 42% वोट शेयर मिले हैं. कांग्रेस को 12 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. इस लिहाज से देखें तो बीजेपी का 10 फीसदी वोट शेयर पिछली बार के मुकाबले बढ़ा है, तो वहीं बीजेडी के वोट शेयर में 3 फीसदी की गिरावट आई है. कांग्रेस ने भी पिछली बार के मुताबिक 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की है.
ओडिशा में 2024 का लोकसभा चुनाव एक इसलिए भी अहम है, क्योंकि यहां साथ में विधानसभा का चुनाव भी हुआ है. राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं. यहां त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना थी लेकिन एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी जबरदस्त जीत हासिल कर सकती है, जहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD), बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक वर्चस्व के लिए कड़ी लड़ाई देखी गई.
ओडिशा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चुनाव साथ ही हुए हैं. एक दिन पहले ही ओडिशा के लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आया है. लोकसभा चुनाव 2024 में सभी चरणों का मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े भी जारी कर दिए गए हैं. India Today-Axis My India के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी राज्य में जबरदस्त सीटें हासिल करने जा रही है. राज्य में लोकसभा की 21 सीटें हैं और एनडीए को इनमें 18-20 सीटें मिलती नजर आ रही है. सर्वे की मानें तो एनडीए को राज्य में 51 फीसदी वोट मिल सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today