Advertisement

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024: एनडीए को 361-401 सीटें और इंडिया गठबंधन को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान

क‍िसान तक Delhi | Jun 01, 2024, 10:19 PM IST

2024 Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024 Updates: इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आपको बताएगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी. शाम 5 बजे से इसका लाइव कवरेज किया जाएगा. तमाम राजनीतिक उठापटक के बाद एग्जिट पोल में इस बात की सटीक जानकारी मिलेगी कि इस बार लोकसभा चुनाव का चैंपियन कौन बनने जा रहा है. एग्जिट पोल में आप ये भी जान पाएंगे कि किस राज्य में किस पार्टी की कितनी सीटें आ रही हैं. इसमें यह भी जान पाएंगे कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) या इंडिया गठबंधन, दोनों में किसकी सरकार केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी.

2024 Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024 Updates: आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के बाद इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल बताएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी और लोकसभा चुनाव में कौन चैंपियन बनेगा. इसकी पूरी जानकारी आप 'आजतक' पर शाम 5 बजे के ले सकेंगे. इसमें राज्यवार सीटों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल देश का सबसे बड़ा एग्जिट पोल होता है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों और विधानसभा के 69 चुनावों में से 64 इलेक्शन में India Today Axis My India के Exit Poll बिल्कुल सटीक साबित हुए हैं. इस एग्जिट पोल के साथ हम बाकी चैनलों के एग्जिट पोल की भी जानकारी देंगे. इससे पता चलेगा कि कहां क्या चल रहा है.  

10:19 PM(एक वर्ष पहले)

एनडीए को 361-401 सीटें और इंडिया गठबंधन को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में एनडीए को 361-401 सीटें और इंडिया गठबंधन को 131-166 सीटें मिलने का अनुमान दिया है. एग्जिट पोल में यूपी में एनडीए को 67-72 तो इंडिया को 8-12 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी को 0-1 सीट मिल सकती है. वोट शेयर की बात करें एनडीए को 49 परसेंट तो इंडिया को 39 परसेंट वोट मिल सकते हैं. 

10:03 PM(एक वर्ष पहले)

यूपी में एनडीए को 67-72 और इंडिया गठबंधन को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

एक्जिट पोल में यूपी में एनडीए को 67-72 तो इंडिया को 8-12 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी को 0-1 सीट मिल सकती है. वोट शेयर की बात करें एनडीए को 49 परसेंट तो इंडिया को 39 परसेंट वोट मिल सकते हैं. 

9:44 PM(एक वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में प्रचंड जीत दर्ज कर सकती है BJP

Posted by :- Ravi Singh

आंध्र प्रदेश में एनडीए को जबर्दस्त बढ़त मिलती दिख रही है. यहां एनडीए को 21-23 सीटें मिल सकती हैं जबकि इंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुल सकता है. एनडीए को 53 परसेंट तो इंडिया को 4 परसेंट वोट मिल सकते हैं. वाईआरसीपी को 41 परसेंट तो अन्य को 2 परसेंट वोट मिलने का अनुमान है. ओडिशा में एनडीए को 18-20 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिल सकती हैं. 

9:08 PM(एक वर्ष पहले)

बंगाल में प्रचंड जीत की ओर बीजेपी? एग्जिट पोल में 26-31 सीटों का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

तेलंगाना में बीजेपी को 11-12, तो कांग्रेस को 4-6 और बीआरएस को 0-1 सीटें, एआईएमआईएम को 0-1 सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में एनडीए को 28-32, इंडिया को 16-20 तो अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. बंगाल में बीजेपी को 26-31 तो इंडिया को 0-2 सीटें, टीएमसी को 11-14 सीटें मिल सकती हैं.  

9:00 PM(एक वर्ष पहले)

अरुणाचल और सिक्किम में बीजेपी को मिल सकती है बढ़त

Posted by :- Ravi Singh

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को 44-51 तो एनपीपी को 2-6, कांग्रेस को 1-4, अन्य को 2-6 सीटें मिल सकती हैं. सिक्किम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 0-2, एसकेएम को 24-30, एसडीएफ को 1-3, सीएपी को 0-2 और अन्य को 0-1 सीटें मिल सकती हैं.

8:36 PM(एक वर्ष पहले)

हिमाचल और उत्तराखंड में नहीं खुलेगा विपक्ष का खाता?

Posted by :- Ravi Singh

उत्तराखंड में बीजेपी को 5 और बाकी किसी भी दल को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी को 60 परसेंट, कांग्रेस को 35, बीएसपी को 2 तो अन्य को एक परसेंट वोट मिल सकता है. हिमाचल प्रदेश में कुल 4 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है. बाकी किसी पार्टी का यहां खाता खुलता नहीं दिखता.

8:24 PM(एक वर्ष पहले)

हरियाणा में बीजेपी को मामूली नुकसान तो पंजाब में फायदे का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

हरियाणा में बीजेपी को 6-8, कांग्रेस-आप को 2-4 तो आईएनएलडी, जेजेपी को शून्य सीटें मिलेंगी. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 48 तो कांग्रेस को 44 परसेंट वोट मिल सकते हैं. आईएनएलडी को 3 तो जेजेपी को 2 परसेंट वोट मिल सकते हैं. यहां बीजेपी को नुकसान नजर आ रहा है.

पंजाब में बीजेपी को 2-4 तो कांग्रेस 7-9 और आप को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. एसएडी को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 26 परसेंट तो कांग्रेस को 31 परसेंट वोट मिल सकता है. बीजेपी को यहां 16 परसेंट का फायदा तो कांग्रेस को 9 परसेंट का नुकसान होता दिख रहा है. आप को 18 परसेंट वोट मिल सकता है जो कि 11 फीसद का फायदा है.

8:05 PM(एक वर्ष पहले)

दिल्ली में बीजेपी की सीटें कायम रहेंगी, 6-7 सीटों पर जीत की संभावना

Posted by :- Ravi Singh

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को 6-7, कांग्रेस-आप को 0-1 और अन्य के खाते में 0 सीटें जा सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो दिल्ली में एनडीए को 54 परसेंट, इंडिया को 44 तो अन्य को 2 परसेंट वोट मिल सकते हैं.

7:57 PM(एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28-29, कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

छत्तीसगढ़ में एनडीए को 57 परसेंट तो 10-11 सीटें मिल सकती हैं. यहां पिछली बार से 2 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. यहां बीजेपी को 57 परसेंट तो कांग्रेस को 37 और अन्य को 6 परसेंट वोट मिल सकते हैं. यहां कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल सकती हैं.

मध्य प्रदेश में बीजेपी को 28-29, कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह बीजेपी पिछले चुनाव से बीजेपी को एक सीट का फायदा हो सकता है. बीजेपी को 61 परसेंट तो इंडिया गठबंधन को 33, बीएसपी को 2 और अन्य को 4 परसेंट वोट मिल सकते हैं.

7:15 PM(एक वर्ष पहले)

झारखंड में बीजेपी को 8-10 तो जेएमएम को 2-3 सीटों का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

बिहार में इस बार एनडीए को वोट शेयर में थोड़ी कमी होती दिख रही है. यहां इंडिया गठबंधन को 7-10 तो एनडीए को 29-33 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 13-15, जेडीयू को 9-11, एलजेपीआर को 5, आरजेडी को 5-7 सीटें मिल सकती हैं. झारखंड में एनडीए को दो सीटों का नुकसान तो इंडिया गठबंधन को 2 सीटों का फायदा मिलता नजर आ रहा है. यहां बीजेपी को 8-10, आजसू को 1, जेएमएम 2-3, कांग्रेस को 2-3 और अन्य को 0-1 सीटें मिल सकती हैं.

7:07 PM(एक वर्ष पहले)

बिहार में घट सकती हैं एनडीए की सीटें, 22-33 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

बिहार में इस बार एनडीए को वोट शेयर में थोड़ी कमी होती दिख रही है. यहां इंडिया गठबंधन को 7-10 तो एनडीए को 29-33 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 13-15, जेडीयू को 9-11, एलजेपीआर को 5, आरजेडी को 5-7 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 1-2 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.

7:02 PM(एक वर्ष पहले)

किस चुनाव एजेंसी ने किस पार्टी को कितनी दी सीटें, यहां देखें आंकड़ा

Posted by :- Ravi Singh

PMARQ एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को 377 सीटें मिल सकती हैं जबकि इंडिया गठबंधन 151 सीटें जीत सकती है. अन्य के खाते में 15 सीटें जा सकती हैं. इसी तरह मैटराइज ने एनडीए को 353 से 368 सीटों का अनुमान तो इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीओ को 377, इंडिया गठबंधन को 151 और अन्य को 15 सीटें मिल सकती हैं.

6:53 PM(एक वर्ष पहले)

केरल में एनडीए को 2-3, यूडीएफ को 17-18 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में एनडीए को 2-3, यूडीएफ को 17-18 और एलडीए को 0-1 सीटें मिल सकती हैं. कर्नाटक में एनडीए को 23-25 तो इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटें मिल सकती हैं. 

6:37 PM(एक वर्ष पहले)

तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 33-37 तो बीजेपी को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Ravi Singh

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में बीजेपी को इस बार 22 परसेंट से अधिक वोट मिल सकते हैं. पिछले साल बीजेपी को मात्र 3 फीसदी वोट मिले थे, जबकि इस बार 22 परसेंट का अनुमान है. कांग्रेस का वोट परसेंट 52 से घटकर 46 परसेंट हो सकता है. यहां कांग्रेस को 6 परसेंट का नुकसान हो सकता है. बीजेपी को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन को 33-37 सीटें मिल सकती हैं.

6:14 PM(एक वर्ष पहले)

अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद CEC ने कहा थैंक्यू ऑल

Posted by :- Ravi Singh

आम चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान समाप्त होने पर, भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं, मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों, मीडिया और राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया.

6:08 PM(एक वर्ष पहले)

सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म, अब 4 जून को वोटों की गिनती का इंतजार

Posted by :- Ravi Singh
5:55 PM(एक वर्ष पहले)

इंडिया गठबंधन से पीएम का चेहरा 4 जून को तय होगा, केजरीवाल का बयान

Posted by :- Ravi Singh

दिल्ली: इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इंडिया गठबंधन को 295+ सीटें मिल रही हैं और बीजेपी करीब 220 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन को 235 सीटें मिलेंगी. इंडिया गठबंधन अपने दम पर एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा. (पीएम का चेहरा) 4 जून को तय किया जाएगा..."

5:20 PM(एक वर्ष पहले)

एग्जिट पोल के लिए 43 दिनों तक चला इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का सर्वे

Posted by :- Ravi Singh

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एक सर्वे के लिए देश की सभी सीटों पर सर्वे कराया गया. इसका सैंपल साइज 581332 रहा. सर्वे की अवधि 20 अप्रैल से 1 जून तक 43 दिनों का रहा. 912 सर्वेयर ने हिस्सा लिया. इसमें 152 टीमों ने हिस्सा लिया. सर्वे में 22288 गांवों या शहरों में राय जानी गई.

5:14 PM(एक वर्ष पहले)

खरगे का दावा- इस बार 295 से ज्यादा सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन

Posted by :- Ravi Singh

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि इस बार इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें जीतेगा. खरगे ने बताया कि इस बार इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. खरगे के घर पर आज गठबंधन सहयोगियों की बैठक हुई थी.

4:49 PM(एक वर्ष पहले)

प्रशांत किशोर ने फिर दोहराया, बीजेपी 303 या उससे अधिक सीटें जीत सकती है

Posted by :- Ravi Singh

एग्जिट पोल 2024 के नतीजे जारी होने से कुछ घंटे पहले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के प्रदर्शन पर अपनी भविष्यवाणी दोहराई. कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार चैनल, पोल सर्वे एजेंसियों के साथ, शनिवार, 1 जून को आम चुनाव के लिए चरण 7 के मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शाम 6:30 बजे के आसपास अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी करने के लिए तैयार हैं. प्रशांत किशोर ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है कि बीजेपी 303 सीटें जीत सकती है, जो पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती सीटों की संख्या है, या उससे थोड़ी अधिक है.