scorecardresearch
लोकसभा चुनाव 2024: 16 उम्‍मीदवारों के साथ कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्‍ट, मंडी में कंगना को चुनौती देंगे विक्रमादित्‍य 

लोकसभा चुनाव 2024: 16 उम्‍मीदवारों के साथ कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्‍ट, मंडी में कंगना को चुनौती देंगे विक्रमादित्‍य 

कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की एक नई लिस्‍ट जारी की है. इस लिस्‍ट में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को हिमाचल प्रदेश के मंडी से मैदान में उतारा गया है. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.  मनीष, चंडीगढ़ से बीजेपी के संजय टंडन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

advertisement
विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं

कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की एक नई लिस्‍ट जारी की है. इस लिस्‍ट में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को हिमाचल प्रदेश के मंडी से मैदान में उतारा गया है. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.  मनीष, चंडीगढ़ से बीजेपी के संजय टंडन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. संजय टंडन ने मौजूदा सांसद किरण खेर की जगह ली है. इससे पहले दिन में कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की थी. 

कंगना ने कहा था 'छोटा पप्‍पू' 

विक्रमादित्य के नाम की घोषणा से पहले ही कंगना रनौत ने विक्रमादित्य को 'छोटा पप्पू' कहा था. उनके बयान से मंडी सियासत गर्मा गई है. विक्रमादित्य ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वह भगवान राम से कंगना को कुछ 'समझ' देने के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्‍होंने कहा,  'हम अपनी बड़ी बहन कंगना रनौत का सम्मान करते हैं. आज वह मनाली की जनता को संबोधित कर रही थीं. विक्रमादित्य ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ बोलने के बजाय अच्छा होता, अगर वह कुछ महीने पहले मनाली में हुई सदी की सबसे बड़ी आपदा पर बात करतीं.' 

यह भी पढ़ें-  रविवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में लॉन्‍च होगा बीजेपी का संकल्‍प पत्र! किसान और युवाओं पर फोकस

कंगना को बताया विवादों की रानी 

इससे पहले विक्रमादित्य ने कंगना को विवादों की रानी कहा था. उनका कहना था कि वह हिमाचल के बारे में कुछ नहीं जानतीं. इस पर कंगना ने जवाब दिया, 'ये तुम्हारे बाप-दादा की रियासत नहीं है, के तुम मुझे डरा, धमका के वापस भेज दोगे.' हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटें हैं. कांग्रेस विधायकों की अयोग्यता के बाद खाली हुई हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों के साथ ही इन चार सीटों पर एक जून को मतदान होगा. साल 2019 में बीजेपी ने सभी चारों सीटें जीती थीं. 

यह भी पढ़ें- कभी गेमर्स तो कभी क्रिएटर्स, आखिर इनके बहाने कौन सा लक्ष्‍य भेदने की तैयारी में हैं पीएम मोदी 

कुछ और नामों का हुआ ऐलान 

शनिवार को जिन और नामों का ऐलान हुआ है घोषित अन्य नामों में महेसाणा से रामजी ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से हिम्मतसिंह पटेल, राजकोट से परेशभाई धनानी, नवसारी से नैषध देसाई, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी, क्योंझर से मोहन हेम्ब्रम, बालासोर से श्रीकांत कुमार जेना, भद्रक से अनंत प्रसाद सेठी शामिल हैं. वहीं, जाजपुर से आंचल दास, ढेंकनाल से सष्मिता बेहरा, केंद्रपाड़ा से सिद्धार्थ स्वरूप दास, जगतसिंहपुर से रबींद्र कुमार सेठी, पुरी से सुचरिता मोहंती और भुवनेश्वर से यासिर नवा को टिकट मिला है.