UP Lok Sabha Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी 7 चरण में होने वाले इन चुनावों को सफल बनाने के लिए देश भर के मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान की अपील की है. चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर देश भर के मतदाताओं से न सिर्फ लोकसभा चुनाव के महायज्ञ में 'मतदान' रूपी आहुति देकर इसे सफल बनाने का आह्वाहन किया, बल्कि "फिर एक बार मोदी सरकार" का नारा देते हुए पीएम मोदी के एनडीए को 400 के पार पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में जनमानस के आशीर्वाद के प्रति भी विश्वास जताया.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, "विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आज से प्रारंभ हो रहे 'महापर्व' आम चुनाव में आप सभी मतदाताओं का हार्दिक अभिनन्दन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्पों से समवेत होते हुए आज पूरे देश में जन गण का मन #PhirEkBaarModiSarkar की गूंज से ओतप्रोत है.
जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से 'अबकी बार NDA 400 पार' के संकल्प की सिद्धि अवश्य प्राप्त होगी. आप सभी मतदाता इस महायज्ञ में 'मतदान' रूपी आहुति देकर इसे सफल बनाएं. भारत माता की जय."
मालूम हो की एक तरफ जहां देश भर की 543 सीटों के लिए आम चुनाव 7 चरणों में संपन्न होगा तो वहीं यूपी की 80 सीटों के लिए भी सभी 7 चरणों में मतदान होगा. पहले फेज का नामांकन 27 मार्च को और वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. जबकि आखिरी फेज का नामांकन 14 मई और वोटिंग 1 जून को होगी. नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे. सबसे ज्यादा 5वें और 6वें चरण में 14-14 सीटों पर वोटिंग होगी. सबसे कम पहले फेज में 8 सीटों पर मतदान होंगे.
पहले चरण: यूपी की 8 सीटों पर मतदान होगा. इसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में चुनाव होगा.
दूसरा चरण: 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुध्द नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में वोटिंग होगी.
तीसरा चरण: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा. इस दौरान संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बादायूं, औनिया, बरेली में चुनाव होगा.
चौथा चरण: 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी. इस दौरान शाहजहांपुर, खैरी, धौरा, सीतापुर, हरदोई, मिशरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में मतदान होगा.
पांचवा चरण: 20 मई को यूपी में पांचवे चरण का चुनाव होगा. इस दौरान 14 सीटों पर चुनाव होगा. इसमें मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फेतहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, केसरगंज और गोंडा में चुनाव होगा.
छटवां चरण: छटवें चरण का चुनाव 25 मई को 14 सीटों पर होगा. इसमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़ जौनपुर, मछलीशहर, भदौही में मतदान होगा.
सातवां चरण: यूपी में सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा. इस दौरान 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें महाराजगंज, गोरखपुर, खुशीनगर, देवरिया, बसनगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजिपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्टस् गंज में वोटिंग होगी.
बता दें कि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62, बीएसपी को 10, एसपी को 5, अपना दल (एस) को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी. जबकि साल 2014 में बीजेपी को यूपी में 80 में से 73 पर जीत मिली थी. तारीखों के ऐलान होने के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today