Advertisement
अब खैनी की जगह केले की खेती में किसान दिखा रहे दिलचस्पी, ये है वजह, देखें वीडियो

अब खैनी की जगह केले की खेती में किसान दिखा रहे दिलचस्पी, ये है वजह, देखें वीडियो

मिथलांचल का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला समस्तीपुर ज़िला के लोगों की जीवन कृषि आधारित है. वहीं पिछले कुछ सालों में यहां के किसानों ने अपनी खेती के तौर तरीक़े में काफी बदलाव किए है.यहां के किसान परंपरागत तरीक़े की खेती छोड़ नकदी फसल वाली खेती कि ओर रुख़ कर रहे है. कभी यह इलाका मसाला की खेती के लिये जाना जाता था. उसके बाद खैनी और सब्ज़ी की खेती में कदम रखे,लेकिन अब खैनी की खेती में सरकारी मदद के अभाव में उसकी जगह ओल और केले की खेती में कदम रखना शुरू कर चुके है. किसान तक की टिम ने खेती में हो रहे बदलाव को लेकर किसानों ने क्या कुछ कहा इसको लेकर सरायरंजन प्रखंड के उदापट्टी के किसानों के साथ बातचीत किया