Advertisement
सिरसा में 18 हजार किसानों को मिला 78 करोड़ रुपये का मुआवजा, देखें वीडियो

सिरसा में 18 हजार किसानों को मिला 78 करोड़ रुपये का मुआवजा, देखें वीडियो

 

हरियाणा के सिरसा में कृषि विभाग ने किसानों को बीमा क्लेम देना शुरू कर दिया है. सिरसा जिला में 18 हजार किसानों को 78 करोड़ 19 लाख का बीमा क्लेम दिया जा चुका है. बतादें कि सिरसा जिले के तकरीबन 82 हजार किसानों ने 2024 में खराब हुई फसलों के बीमा क्लेम की मांग को लेकर आवेदन किया था जिसपर कृषि विभाग ने संज्ञान लेते हुए अब बीमा क्लेम देना शुरू कर दिया है.

Sirsa 18 thousand farmers received compensation of 78 crore for damaged crops