देशभर में धान की फसलों की खेती शुरू हो चुकी है. किसान धान की कई तरह की वैरायटी की खेती कर रहे हैं. हालांकि इस बार पंजाब के किसान पूसा-44 की जगह बारी किस्मों को लगा रहे हैं जिससे किसानों का कहना है कि सरकार बाकी किस्मों पर जोर दे रही है जिससे उनको फायदा हो. वहीं ये कम पानी में अच्छी उपज देंगी.
Punjab farmers use this paddy variety to get bumper yield with less water and less cost
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today