Advertisement
परवल की इस किस्म से दोगुनी मिलेगी उपज, किसानों की बढ़ेगी कमाई, देखें VIDEO

परवल की इस किस्म से दोगुनी मिलेगी उपज, किसानों की बढ़ेगी कमाई, देखें VIDEO

केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के द्वारा परवल की P5 नाम की एक किस्म को तैयार किया गया है. यह किस्म साइज में काफी बड़ी है. वहीं इसका वजन भी काफी ज्यादा है. परवल का इतना बड़ा साइज शायद ही आपने देखी हो, इस वैरायटी की सबसे खास बात है कि इसे सब्जी के लिए नहीं तैयार किया गया है बल्कि मिठाई बनाने के लिए तैयार किया गया है. बंगाल में परवल की मिठाई की खास पहचान है. वही इस परवल को उगाने वाले किसान को काफी अच्छा रेट भी मिलेगा. पूरे साल इस किस्म के परिवार की मांग रहती है. वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि इस परवल का उत्पादन भी दूसरे किस्मों के मुकाबले दोगुना से ज्यादा है.

Pointed gourd new variety parwal new variety latest news of farmers income