scorecardresearch
advertisement
किसान ने अमरूद से कमाया 8 लाख का मुनाफा, देखें वीडियो

किसान ने अमरूद से कमाया 8 लाख का मुनाफा, देखें वीडियो

महाराष्ट्र के किसान अभी सूखे की मार झेल रहे हैं. पानी के अभाव में फसलें जल रही हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में भी बारामती तालुका के दोर्लेवाड़ी के किसान राहुल चव्हाण ने बड़ा काम किया है. उन्होंने अमरूद की खेती से अच्छी-खासी कमाई की है. इस किसान ने वोनार और ताइवान पिंक की दो अमरूद की किस्मों का उत्पादन किया है और लाखों रुपयों का मुनाफा कमाया है. राहुल चव्हाण ने अपनी चार एकड़ जमीन में पहले अनार की फसल लगाई थी. लेकिन लगातार पड़ रहे झुलसा रोग और तेला रोग के प्रकोप के कारण अनार के बाग नष्ट होने से वह परेशान थे. बाद में अमरूद की खेती ने उन्हें बड़ी सफलता दिलाई.