मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में धान की फसल तेजी से ख़राब हो रही है जिससे किसान काफी ज्यादा परेशान हैं. धान की फसल पीली पड़ के सूख रही है. ऐसे में परेशान सैकड़ों किसानों ने बर्बाद फसल को हाथों मे लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया और सरकार से सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की है. इसको लेकर क्या कुछ कहना है तहसीलदार और किसानों का, सुनिए.
madhya pradesh panna farmers protest over paddy crop destroyed by rain
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today