Advertisement
खरीफ फसलों की बुवाई में लगातार सुधार, रकबे में 2 प्रतिशत का इजाफा, देखें वीडियो

खरीफ फसलों की बुवाई में लगातार सुधार, रकबे में 2 प्रतिशत का इजाफा, देखें वीडियो

भारत में खरीफ फसल की बुवाई में लगातार सुधार हो रहा है. किसानों ने अब तक 1,092.33 लाख हेक्टेयर में फसल लगाई है, जबकि पिछले साल 1,069.29 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर बुवाई में करीब 2.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.  इसमें धान, दलहन, तिलहन, बाजरा और गन्ने की बुवाई साल-दर-साल ज्यादा रही है.

kharif crop sowing increases paddy pulses and millets acreage rise