भारत में खरीफ फसल की बुवाई में लगातार सुधार हो रहा है. किसानों ने अब तक 1,092.33 लाख हेक्टेयर में फसल लगाई है, जबकि पिछले साल 1,069.29 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर बुवाई में करीब 2.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसमें धान, दलहन, तिलहन, बाजरा और गन्ने की बुवाई साल-दर-साल ज्यादा रही है.
kharif crop sowing increases paddy pulses and millets acreage rise
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today