Advertisement
प्याज की खेती का बादशाह है भारत, 75 देशों की मिटाता है भूख, देखें वीडियो

प्याज की खेती का बादशाह है भारत, 75 देशों की मिटाता है भूख, देखें वीडियो

 

पिछले दो साल से भारत में प्याज अपने कम दाम की वजह से चर्चा में बना हुआ है. क‍िसानों को कहीं पर 1 रुपये तो कहीं 2 रुपये क‍िलो का भाव म‍िल रहा है. इसकी वजह से प्याज की खेती (Onion Export) करने वाले किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक महाराष्ट्र में क‍िसान अब प्याज की खेती छोड़ने की कसम तक खाने लगे हैं. क्योंक‍ि वहां की किसी न किसी मंडी में आपको अब भी यही रेट मिलेगा. देखें पूरी खबर