Advertisement
डबल मुनाफा पाने के लिए किसान ने की डबल खेती, देखें वीडियो

डबल मुनाफा पाने के लिए किसान ने की डबल खेती, देखें वीडियो

फसल (crop) से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए किसान लगातार प्रयासरत रहते है. ऐसा ही कुछ पटना (patna) के रहने वाले किसान लखन सिंह (lakhan singh ) ने अपनी खेती में नई तकनीक अपनाई जिससे कम लागत में उनको डबल मुनाफा हो रहा है. बता दें कि किसान कम लागत में गन्ना और आलू की एक साथ खेती कर रहे है. उनका कहना है कि इस तकनीक पर वो 5 साल से काम कर रहे है. इस वीडियो में जानिए की कैसे किसान कम लागत में डबल मुनाफा कमाया जा सकता है.