scorecardresearch
advertisement
रांची में फूलगोभी के दाम गिरे, घाटे में किसान

रांची में फूलगोभी के दाम गिरे, घाटे में किसान

 

इन द‍िनों झारखंड (Jharkhand) में सब्ज‍ियों की खेती (Sabji ki kheti) करने वाले क‍िसान परेशान हैं. आलम ये है क‍ि इन द‍िनों झारखंड के कई इलाकों में सब्जियां बेहाल पड़ी हुई हैं. मसलन, सब्जि‍यों को दाम नहीं म‍िल रहे हैं, हालात ये हैं क‍ि झारखंड के क‍िसान एक रुपये की एक फूलगोभी बेचने को मजबूर हैं. झारखंड के ब्राम्बे, बुढ़मू समेत रांची (Ranchi) और आस-पास के जिलों के बाजारों में सब्जियों का दाम कफी गिर गए हैं. किसान औने-पौने दाम पर अपनी सब्जी बेचने के लिए मजबूर हैं. कीमतों में यह गिरावट टमाटर, फूलगोभी और पत्तागोभी में आई है. इन जिलों के साप्ताहिक बाजारों में फूलगोभी एक से दो रुपये प्रति पीस तक बिक रही है. देखिए ये रिपोर्ट.