लखनऊ के राजभवन (lucknow raj bhavan) में बीते 54 सालों से फूल एवं शाक-भाजी की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में उत्तर-प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से 500 से ज्यादा किस्म के फूल मौजूद हैं. इस प्रदर्शनी (pradarshani) में 50 से ज्यादा किस्म के गुलाब के फूल हैं तो वही ट्यूनीशिया, डहेलिया से लेकर गेंदे के फूल की भी ढेर सारी किस्में मौजूद है. यहां फूल की ऐसी भी किस्म है जो लोगों के लिए दुर्लभ है. इस प्रदर्शनी में फूलों से बना हुआ सेल्फी प्वाइंट भी है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today