बासमती धान की खेती का रकबा लगातार बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में किसानों के द्वारा बड़े पैमाने पर बासमती धान की पूसा किस्म को लगाया जा रहा है. सहारनपुर क्षेत्र की मंडियों में बासमती धान की महक से ग्राहक बढ़ने लगे है. मंडी में बासमती की आवक शुरू हो चुकी है. जनपद में बड़ी संख्या में किसान बासमती की अगेती खेती करने लगे हैं जिसके चलते उन्हें फायदा भी अच्छा हो रहा है. अच्छा भाव मिलने से किसान भी काफी खुश है. जिले की गंगोह मंडी में पूसा बासमती (Pusa Basmati) 1509 की आवक शुरू हो गई है. इस बार बासमती गई इस किस्म का भाव पिछले वर्ष के मुकाबले ₹400 ज्यादा है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बिजनौर में बासमती धान की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है. सहारनपुर में किसानों के द्वारा इन दिनों बासमती की अगेती खेती की जा रही है. अगेती फसल करने से किसानों को समय से खेत खाली हो जाता है जिससे वह अगली फसल की बुवाई भी कर पाते हैं. सहारनपुर में बासमती की पूसा 1509 की किस्में तैयार हो चुकी है. यह किस्म जल्दी तैयार होने वाली किस्मों में शामिल है. जिले की गंगोह मंडी में बासमती की आवक शुरू हो गई है. मंडी में प्रतिदिन 15000 क्विंटल आवक है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बासमती के भाव में ₹400 का प्रति क्विंटल इजाफा है. चढ़े हुए भाव से किसान भी काफी खुश हैं. मंडी के प्रभारी सचिव अवनीश कुमार बताते हैं कि गत वर्ष की तुलना में इस बार बासमती का भाव बढ़िया है. पिछले वर्ष बासमती का भाव 2500 से ₹3000 प्रति क्विंटल था जबकि इस बार अच्छी गुणवत्ता वाली पूसा बासमती का भाव ₹3400 तक है. जनपद के किसान शिव कुमार का कहना है कि पूसा बासमती 1509 का भाव अच्छा मिल रहा है. इस बार फसल भी अच्छी हुई है. वहीं दूसरे किसान शुभम कुमार का कहना है फसल की लागत बढ़ने के चलते मुनाफा कम हो रहा है. धान का भाव ₹3500 प्रति क्विंटल तक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें :PMFBY: फसल बीमा के रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ी, जानिए आपके राज्य में क्या है अंतिम तारीख
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के द्वारा किसानों के लिए ऐसी प्रजातियों विकसित करने का काम किया जा रहा है जो जल्दी तैयार होने के साथ-साथ उच्च उत्पादकता वाली हो. ऐसे में पूसा बासमती की 1509 किस्म काफी बढ़िया है. धान की यह किस्म झुलसा और सूखा रोग प्रतिरोधी है . वहीं धान की इस किस्म का उत्पादन भी काफी बेहतर है जिसके चलते किसान धान की इस किस्म को काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :Electric tractor X45H2: बिना डीजल के काम करेगा ये ट्रैक्टर, किसानों को होगी 80% तक की बचत
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today