यूं तो हमेशा पारंपरिक खेती से अक्सर मुनाफा कम होता है. साथ ही किसानों की तरफ से इस तरह की खेती से कम मुनाफे और कम इनकम की भी शिकायतें होती हैं. नतीजतन अब लोग पारंपरिक खेती के विकल्पों की तलाश करने लगते हैं. ऐसे में जो किसान पारंपरिक खेती से हटना चाहते हैं, उनके लिए केले की खेती एक बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है. इस तरह की खेती से बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है. किसी भी किसान के लिए केले की खेती से लाखों रुपए का मुनाफा कमाना आसान होता है. कम समय में ज्यादा मुनाफा, शायद इसी वजह से अब पश्चिम बंगाल के किसान केले की खेती पर ध्यान देने लगे हैं.
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के कई किसानों ने केले की खेती शुरू की है. इससे हाल के कुछ सालों में उन्हें काफी मुनाफा हुआ है. केले की खेती से होने वाले मुनाफे के बारे में बात करते हुए कूच बिहार जिले के किसान फजर अली ने वेबसाइट न्यूज 18 को बताया कि उन्हें केले की खेती से अच्छा मुनाफा हुआ है. उनका कहना था कि पहले वह पारंपरिक खेती से ही अपनी आजीविका चलाते थे लेकिन करीब पांच साल पहले उन्होंने केले की खेती शुरू की. तब से ही वह पारंपरिक खेती से ज्यादा मुनाफा कमा पा रहे हैं. उनकी मानें तो इसमें बहुत कम समय और मेहनत लगती है और मुनाफा भी दूसरों से ज्यादा होता है. केले की कई किस्में उगाई जा सकती हैं. उनकी मानें तो जहाजी और मालभोग केले ज्यादा फायदा देते हैं और इन्हें आसानी से उगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-Cow Breed: बंपर दूध उत्पादन के लिए गाय की ये नस्ल है बेस्ट, जानें किन राज्यों में कर सकते हैं इसका पालन
उन्होंने आगे बताया कि केले की खेती से किसान प्रति एकड़ 80,000 से एक लाख रुपए तक कमा सकते हैं. चावल, गेहूं, मक्का आदि की पारंपरिक खेती में लागत मूल्य ज्यादा होता है और बिक्री मूल्य कम होता है. इससे किसानों को व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन केले की खेती में लागत मूल्य कम और बिक्री मूल्य ज्यादा होता है. इसलिए जिन किसानों को इसमें फायदा नहीं होता है उन्हें बाकी फसलों के साथ-साथ केले की खेती भी शुरू कर देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-सावधान! मार्केट में बिक रहा मूंगफली का नकली बीज, जांच-परख कर ही खरीदें
हाल के कुछ सालों में, जिले में केले की खेती में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. कई कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में जिले में केले की खेती में और वृद्धि होगी क्योंकि हाल के वर्षों में किसानों ने केले की खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमाया है. अगर सही तरीके से और सही समय पर उर्वरक और कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाए, तो फसल के नुकसान के जोखिम को कम किया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today