ONDC के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़कर यूपी के किसान कमा रहे दोगुना मुनाफा, जानें गंगा सेल का जीव मंत्र

ONDC के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़कर यूपी के किसान कमा रहे दोगुना मुनाफा, जानें गंगा सेल का जीव मंत्र

संयुक्त कृषि निदेशक ने आगे बताया कि मुजफ्फरनगर के एक किसान ने जैविक गुड़ का व्यवसाय कर 40 लाख रुपये मुनाफा कमाया हैं. ओएनडीसी इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स मिलते ही इनका व्यवसाय दोगुना संभावित है.

Advertisement
ONDC के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़कर यूपी के किसान कमा रहे दोगुना मुनाफा, जानें गंगा सेल का जीव मंत्रमुजफ्फरनगर के एक किसान ने जैविक गुड़ का व्यवसाय कर 40 लाख रुपये मुनाफा कमाया हैं.

Organic Farming: किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिये भारत सरकार और कृषि विभाग कई योजनाओं पर काम कर रहे है. किसानों को गंगा नदी के किनारे जैविक खेती करने के लिये प्रोत्साहित करना भी इन्हीं प्रयासों में शामिल है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में स्थापित गंगा सेल जो जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिए जाने पर कार्यरत है. प्रदेश में तैयार जैविक कृषक उत्पादक संगठन को भारत सरकार के ओपेन नेटवर्क डिजिटल कार्मस (ओएनडीसी) ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से व्यवसाय करने के लिए जोड़ा जा रहा है. गंगा सेल के योजना अधिकारी संयुक्त कृषि निदेशक (बादोन्मुखी योजना), आरबी सिंह ने बताया कि (ONDC) एक सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां से किसान भाई अपने ऊपज को सीधे बेच सकते हैं देश में कई निजी इलेक्ट्रॉनिक विपणन संस्थाएं कार्य कर रही हैं जहां से किसानों अथवा कृषक उत्पादक संगठनों को महंगी फीस देनी पड़ती है. उनके समाधान के लिए मोदी सरकार ने ओएनडीसी की ऐसी व्यवस्था दी है जहां पर किसान भाई जुड़कर अपने ऊपर का व्यवसाय आसानी से कर सकते हैं.

गंगा सेल द्वारा जैविक कृषक उत्पादक संगठन 'जैविक किसान ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर संगठन, शेरपुर खादर, मुजफ्फरनगर तथा निराला हर्बल बायोएनर्जी कृषक उत्पादक संगठन, लखनऊ ने अपना विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना व्यवसाय इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स प्लेटफार्म ओएनडीसी से श्री गणेश किया.

यह भी पढ़ें- सूखे से कब मिलेगी किसानों को राहत, इस तारिख से फिर सक्रिय होगा मॉनसून, देखें Video

प्रदेश में लगभग 25 जैविक उत्पादक संगठन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में प्राकृतिक खेती बोर्ड की स्थापना भी की गई है जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.

यह भी पढ़ें- Bael Farming: बाग-बगीचा : जमीन ऊसर हो या बंजर... पवित्र फल बेल उगाएं, लाभ कमाएं

संयुक्त कृषि निदेशक ने आगे बताया कि मुजफ्फरनगर के एक किसान ने जैविक गुड़ का व्यवसाय कर 40 लाख रुपये मुनाफा कमाया हैं. ओएनडीसी इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स मिलते ही इनका व्यवसाय दोगुना संभावित है, देश के हर कोने से जैविक उपज की मांग प्रदेश से बढ़ती जा रही हैं. विशेष तौर पर जैविक गुड़, जैविक शहद तथा जैविक चावल एवं दलहनी उपज की मांग में विशेष वृद्धि हो रही है. गंगा सेल के योजना अधिकारी संयुक्त कृषि निदेशक ( बादोन्मुखी योजना), आर0बी0 सिंह का मानना है कि भविष्य में प्राकृतिक खेती से जुड़े किसान भाई जैविक उपज के विपणन में बढ़ी संस्था के कृषक जुड़कर लाभान्वित होगें.

कृषि और  मार्केटिंग  के लिये ट्रेनिंग

सिंह ने बताया कि गंगा किनारे जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार किसानों को पट्टे पर जमीन तो दे रही है. इसी के साथ, किसानों को आर्थिक अनुदान के साथ ट्रेनिंग की सुविधा भी मिल रही है. इस मामले में खुद कृषि विभाग किसानों के स्वंय सहायता समूह बनाकर उन्हें जैविक तौर से खेती करने और उन जैविक उत्पादों की मार्केटिंग का तरीका सिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सावधान! यूपी के इस शहर में बिक रही 'कलर' लगी सब्जियां, 100 KG मटर जब्त, पढ़ें- सेहत से जुड़ी खबर

जिससे किसान खेती के साथ-साथ अपने उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और प्रमोशन करके आत्मनिर्भर बन सकें. अभी तक हजारों किसानों को इस योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिसके बाद किसान गंगा की उपजाऊ मिट्टी में मूंगफली, केला, काला गेहूं और सब्जियों की खेती कर रहे हैं.

 

 

POST A COMMENT