Mango Farmers: लखनऊ में आम की नई मंडी बनकर तैयार, किसानों को होगा सीधा फायदा.. मिलेंगी ये सुविधाएं

Mango Farmers: लखनऊ में आम की नई मंडी बनकर तैयार, किसानों को होगा सीधा फायदा.. मिलेंगी ये सुविधाएं

यहां दुकानों में किसानों के लिए अटैच टॉयलेट की सुविधा दी गई है. मंडी में किसानों के लिए वाईफाई की भी सुविधा होगी. साथ ही हाईटेक तौल मशीन के साथ पूरी मंडी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. 

Advertisement
Mango Farmers: लखनऊ में आम की नई मंडी बनकर तैयार, किसानों को होगा सीधा फायदा.. मिलेंगी ये सुविधाएंLucknow: मलिहाबाद मंडी शहर की सबसे अत्याधुनिक आम की मंडी होगी.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को दशहरी आम के लिए भी जाना जाता है. जिसकी पहचान देश-विदेश में होती है. आम की खेती करने वाले किसानों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने की योजना पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय स्तर पर मंडी का विकास किया जा रहा है. इसी क्रम में मलिहाबाद में 10 एकड़ क्षेत्र में नई मंडी को विकसित किया गया है, जो अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका हैं. इंडिया टुडे के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक से  बातचीत में लखनऊ के डिप्टी डायरेक्टर मंडी चंदन पटेल ने बताया कि मलिहाबाद में किसानों के लिए अत्याधुनिक नई एसी मंडी (विशिष्ट नवीन उप मंडी स्थल मलिहाबाद) में दुकानों का आवंटन शुरू कर दिया गया है. 78 एसी दुकानों का आवंटन कार्य नीलामी से हो रहा है. जहां 24 दुकानों का आंवटन किया जा चुका है. अभी 54 दुकानों का आवंटन होना बाकी है. उन्होंने कहा कि अगले आम के सीजन के शुरू होने से पहले यह नवीन मंडी प्रारंभ हो जाएगी. इसे आम एवं फल मंडी के साथ सब्जी की बिक्री के लिए भी विकसित किया जा रहा है. मंडी प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

डिप्टी डायरेक्टर मंडी ने आगे बताया कि मलिहाबाद मंडी शहर की सबसे अत्याधुनिक आम की मंडी होगी. यहां दुकानों में किसानों के लिए अटैच टॉयलेट की सुविधा दी गई है. मंडी में किसानों के लिए वाईफाई की भी सुविधा होगी. साथ ही हाईटेक तौल मशीन के साथ पूरी मंडी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. 

मलिहाबाद में मेन रोड पर बनी नई आम की मंडी
मलिहाबाद में मेन रोड पर बनी नई आम की मंडी

मंडी में बाहर से आने वाले किसानों के लिए एक रेस्ट रूम और कैंटीन की भी सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडी निर्माण की लागत एक करोड़ 98 लाख के करीब आएगी. मौजूदा वक्त में मंडी में खुले और बंद चबूतरे का निर्माण चल रहा है, जहां पर निलामी की प्रकिया की जाएगी.

यह भी पढे़ं- Exclusive: लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत से पहले राकेश टिकैत ने किया खुलासा, कहीं ये बड़ी बात

पटेल ने कहा कि इस नई मंडी में फूलों की खेती करने वाले किसानों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. यहां फूल मंडी भी विकसित करने की योजना चल रही है. जिससे लखनऊ के आसपास के किसानों को सीधा फायदा पहुंचाया जा सके. वहीं आढ़तों के आवंटन के बाद आम की अधिकतम बिक्री इसी मंडी से की जाएगी. 

आम मंडी में 78 एसी व नॉन एसी दुकानें बनाई गई है.
आम मंडी में 78 एसी व नॉन एसी दुकानें बनाई गई है.

मौजूदा वक्त में मंडी विभाग के पास दुबग्गा मंडी, नवीन गल्ला मंडी और पुष्प बाजार शामिल है. डिप्टी डायरेक्टर मंडी कहतें हैं कि आने वाले समय में इस नई मंडी में किसानों को आम की पैकेजिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. जिससे बाहर से आने वालों किसानों को अपने कार्टून को ले जाने में कोई परेशानी न हो. 

जानिए 'दशहरी आम' का इतिहास!

लखनऊ के निकटवर्ती काकोरी में यह दशहरी गांव स्थित है. माना जाता है कि इसी गांव के 200 साल पुराने पेड़ से पहला दशहरी आम मिला था. गांव वालों से मिलकर इस आम का नाम गांव दशहरी के नाम पर रख दिया. आज 200 साल बाद भी ना तो दशहरी आम का स्वाद बदला है और ना ही वो पेड़, जिससे दुनिया का पहला दशहरी आम मिला था. आज दशहरी आम लखनऊ की शान बन गया है. देश-विदेश के लोग इसका स्वाद चखते हैं. हर पेड़ से कई टन फलों का उत्पादन मिलता है.

 

POST A COMMENT