Mandi Rates: जीरे के बाद इसबगोल की कीमतों में आया उछाल, सौंफ, मूंग को भी मिला रिकॉर्ड भाव 

Mandi Rates: जीरे के बाद इसबगोल की कीमतों में आया उछाल, सौंफ, मूंग को भी मिला रिकॉर्ड भाव 

राजस्थान की मंडियों में इसबगोल,सौंफ और मूंग कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है. मिल रहे अच्छे भाव से किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही हैं.जानिए किस मंडी में कितना है रेट. 

Advertisement
Mandi Rates: जीरे के बाद इसबगोल की कीमतों में आया उछाल, सौंफ, मूंग को भी मिला रिकॉर्ड भाव  ईसबगोल का मिल रहा है रेकॉर्ड भाव

राजस्थान के नागौर और मेड़ता की मंडी में इस समय किसानों को ईसबगोल का रिकॉर्ड भाव मिल रहा है. जिससे किसान काफी खुश हैं. मंडी में जीरे का तो अच्छा भाव मिल ही रह था, वहीं अब ईसबगोल का अच्छा दाम मिलने से किसानों की आय बढ़ रही है. नागौर की मंडी वैसे तो पान मैथी  के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. लेकिन इस साल जीरा और ईसबगोल को मिल रहे रिकॉर्ड दाम के चलते यह चर्चा में बनी हुई है. इस साल नागौर का जीरा सबसे मंहगा बिका. जीरे के बाद मूंग अब ईसबगोल भी रिकॉर्ड बना रहा है. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. 

आज नागौर की विशिष्ट मंडी में जीरा 57000 रुपए प्रति क्विंटल बिका तो वहीं ईसबगोल का भाव 24 हजार प्रति क्विंटल पहुंच गया. इसके अलावा सौंफ की भी कीमतों में उछाल रहा और यह भी 20 हजार प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. इससे किसानों के चहरे पर खुशी देखी जा सकती है. किसानों का कहना है कि हर बार ईसबगोल केवल 15 हजार से ऊपर नहीं बिकता था. लेकिन इस साल अच्छा रेट मिला है. 

मूंग की कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी 

ईसबगोल और सौंफ के अलावा मूंग की कीमतों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. किसानों को मूंग 6500 से 8650 रुपये प्रति क्विंटल का अच्छा दाम दे रही है. इससे किसान खुश हैं. पूरे राजस्थान में मेड़ता और नागौर की मंडी में जीरे के भाव में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी. जीरे के बाद अब मूंग, ईसबगोल और सौंफ भी बढ़िया दाम दे रही है. 

ये भी पढ़ें: Parali Burning: पराली जलाने वाले सावधान, सरकार ने तय किया 2500 से लेकर 15000 तक का जुर्माना

उत्पादन में आई है कमी

मंडी के व्यापारी पवन ने बताया कि इस बार बारिश कम हुई थी जिसके चलते कई सारी फसलों को नुकसान हुआ था. बारिश कम होने से पैदावार कम हुई है. जिसके चलते ईसबगोल, मूंग और सौंफ के भावों में भारी उछाल है.

नागौर मंडी के ताजा भाव 

  • जीरा - 40,000 से 56500
  • ग्वार-  4500 से 5300
  • मूंग - 6500 से 8650
  • सौंफ - 15000 से 19000
  • ईसबगोल - 15000 से 24000
  • ज्वार - 3000 से 4150
  • सरसों-  4000 से 4800
  • तारामीरा - 4800 से 5150
  • मेथी - 5500 से 6600
  • तिल - 12000 से 14400
  • मोठ - 5500 से 6200

मेड़ता मंडी के भाव 

  • मूंग - 6500 से 9500
  • चना - 5400 से 5950
  • सुवा - 13000 से 15500
  • सौंफ - 16500 से 20000
  • जीरा - 45000 से 57000
  • ग्वार - 4700 से 5325
  • रायड़ा - 4900 से 5200
  • तारामीरा - 4900 से 5200
  • ईसबगोल - 17000 से 21000
  • असालिया - 9000 से 9700
  • कपास - 7500 से 7700
  • ज्वार - 2500 से 4700 
  • मेथी - 5500 से 6000

ये भी पढ़ें: हरियाणा-पंजाब में फिर समस्या बनी पराली, कई जिलों में किसानों ने खेतों में लगाई आग

 

POST A COMMENT