राजस्थान के नागौर और मेड़ता की मंडी में इस समय किसानों को ईसबगोल का रिकॉर्ड भाव मिल रहा है. जिससे किसान काफी खुश हैं. मंडी में जीरे का तो अच्छा भाव मिल ही रह था, वहीं अब ईसबगोल का अच्छा दाम मिलने से किसानों की आय बढ़ रही है. नागौर की मंडी वैसे तो पान मैथी के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. लेकिन इस साल जीरा और ईसबगोल को मिल रहे रिकॉर्ड दाम के चलते यह चर्चा में बनी हुई है. इस साल नागौर का जीरा सबसे मंहगा बिका. जीरे के बाद मूंग अब ईसबगोल भी रिकॉर्ड बना रहा है. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है.
आज नागौर की विशिष्ट मंडी में जीरा 57000 रुपए प्रति क्विंटल बिका तो वहीं ईसबगोल का भाव 24 हजार प्रति क्विंटल पहुंच गया. इसके अलावा सौंफ की भी कीमतों में उछाल रहा और यह भी 20 हजार प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. इससे किसानों के चहरे पर खुशी देखी जा सकती है. किसानों का कहना है कि हर बार ईसबगोल केवल 15 हजार से ऊपर नहीं बिकता था. लेकिन इस साल अच्छा रेट मिला है.
ईसबगोल और सौंफ के अलावा मूंग की कीमतों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. किसानों को मूंग 6500 से 8650 रुपये प्रति क्विंटल का अच्छा दाम दे रही है. इससे किसान खुश हैं. पूरे राजस्थान में मेड़ता और नागौर की मंडी में जीरे के भाव में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी. जीरे के बाद अब मूंग, ईसबगोल और सौंफ भी बढ़िया दाम दे रही है.
ये भी पढ़ें: Parali Burning: पराली जलाने वाले सावधान, सरकार ने तय किया 2500 से लेकर 15000 तक का जुर्माना
मंडी के व्यापारी पवन ने बताया कि इस बार बारिश कम हुई थी जिसके चलते कई सारी फसलों को नुकसान हुआ था. बारिश कम होने से पैदावार कम हुई है. जिसके चलते ईसबगोल, मूंग और सौंफ के भावों में भारी उछाल है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा-पंजाब में फिर समस्या बनी पराली, कई जिलों में किसानों ने खेतों में लगाई आग
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today