धान-गेहूं नहीं, भिंडी की खेती कर किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा, कई गुना तक बढ़ी कमाई

धान-गेहूं नहीं, भिंडी की खेती कर किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा, कई गुना तक बढ़ी कमाई

प्रमोद कुमार और सुधो मंडल ने बताया कि खेती करने में करीब प्रति बीघा 10 हजार रुपए खर्च आया है. कड़ी मेहनत और खर्च के बावजूद वर्तमान में हमारे खेत में करीब 4 क्विंटल भिंडी की फसल निकल रही है. जिसे हम मार्केट में अच्छे दामों में बेच लेते हैं. वहीं अगर महीने की बात करें तो महीने में करीब 50 से 60 हजार रुपए का मुनाफा हो जाता है.

Advertisement
धान-गेहूं नहीं, भिंडी की खेती कर किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा, कई गुना तक बढ़ी कमाईभिंडी की खेती कर किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा

भागलपुर जिले के किसानों इन दिनों हरी सब्जी की फसल खेतों में बड़े पैमाने पर लगा रहे हैं. ऐसे में कई किसान हरी सब्जी की फसल लगाकर बेहतर मुनाफा भी कमा रहे हैं. ऐसे ही जिले के नाथनगर दियारा के किसान हैं, जिनका नाम है प्रमोद कुमार और सुधो मंडल. उन्होंने अपने 7 बीघा में भिंडी की फसल लगाई है. इस फसल से वह बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा भी कमा रहे हैं. किसानों ने बताया कि पहले हम धान, गेहूं, मक्का और दलहन की खेती करते थे. लेकिन, उन फसलों में लागत के अनुकूल मुनाफा नहीं हो रहा था. जिसके कारण हमें और मजदूरों को भी काफी परेशानी होती थी. इसके बाद हमने खेतों में सब्जी की फसल लगाने का फैसला लिया और पिछले 10 वर्षों से सब्जी की फसल लगा रहे हैं और पारंपरिक खेती से ज्यादा मुनाफा कमा रहे है.

हर दिन 4 से 5 क्विंटल भिंडी की उपज

सब्जी की खेती में मुनाफा देखकर किसानों का चेहरा खिलने लगा. धीरे-धीरे फसल निकलती गई और धीरे-धीरे उत्पादन भी बढ़ता गया. उसके बाद हर दिन किसान के खेत से तकरीबन 4 से 5 क्विंटल भिंडी निकलने लगी. जिससे शहर की मंडी में प्रमोद और सुधो किसान हरी सब्जी बेचने लगे.

ये भी पढ़ें: Flower Farming: इस फूल की खेती कर किसान कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जानें क्या है सही तरीका

50 से 60 हजार का हो रहा मुनाफा

बातचीत के दौरान किसान प्रमोद कुमार और सुधो मंडल ने बताया कि खेती करने में करीब प्रति बीघा 10 हजार रुपए खर्च आया है. कड़ी मेहनत और खर्च के बावजूद वर्तमान में हमारे खेत में करीब 4 क्विंटल भिंडी की फसल निकल रही है. जिसे हम मार्केट में अच्छे दामों में बेच लेते हैं. वहीं अगर महीने की बात करें तो महीने में करीब 50 से 60 हजार रुपए का मुनाफा हो जाता है. जो अन्य खेती के मुकाबले इस फसल में बेहतर उत्पादन के साथ बेहतर मुनाफा हो रहा है.

भिंडी की खेती से किसान खुश

प्रमोद कुमार, ने बताया कि पिछले 10 वर्षो से सब्जी की खेती कर रहे हैं. सब्जी में भिंडी और परवल की खेती करते है. भिंडी की खेती में 40 हजार रुपये का मुनाफा हो जाता है, जिसमे लागत लगभग एक बीघा में 10 हजार रुपये आता है. भागलपुर में सब्जी की बिक्री थोक मूल्य में करते है. अभी 20 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. गेंहू मकई से काफी अच्छा सब्जी की खेती है. वहीं सुधो मंडल ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से भिंडी की खेती कर रहे हैं, प्रति घर लागत करीब 5 से 10 रुपये आती है. फसल तैयार होने पर महीने में 50 से 60 हजार रुपये का मुनाफा होता है. (भागलपुर से सुजीत कुमार की रिपोर्ट)

POST A COMMENT