किसानों की उपज बढ़ाने और क्वालिटी बेहतर करने के लिए जलवायु अनुकूल 109 नई किस्मों को पीएम मोदी आज लॉन्च कर रहे हैं. इस बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने लॉन्च की जाने वाली 109 जलवायु अनुकूल किस्मों की सूची जारी की है. इसमें 69 नई किस्में अनाज की हैं, जिसमें गन्ना, दाल, चारा और तिलहन फसलें शामिल हैं. जबकि, 40 बागवानी फसलों की किस्मों में मसाले, फूल औषधीय पौधे, फल और सब्जी की नई किस्में शामिल हैं.
ICAR ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित 109 जैव-संवर्धित एवं जलवायु अनुकूल किस्मों को किसानों को समर्पित. इसके साथ ही जलवायु अनुकूल किस्मों के नाम जारी किए हैं.
प्रधानमंत्री 61 फसलों की 109 किस्मों को जारी करेंगे, जिनमें 34 खेती की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल होंगी. खेती की फसलों में मोटे अनाज, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, रेशा और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए गए हैं. बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागान फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की गई हैं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today