क‍िसानों केे ल‍िए पेंशन की गारंटी है बागवानी... ब‍िहार के 67 वर्षीय बलराम ऐसा क्यों कह रहे हैं

क‍िसानों केे ल‍िए पेंशन की गारंटी है बागवानी... ब‍िहार के 67 वर्षीय बलराम ऐसा क्यों कह रहे हैं

बागवानी को रोजगार के साथ आय वृद्धि के बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. वहीं 67 वर्षीय बलराम सिंह बागवानी व खेती से मोटी कमाई कर रहे हैं. वे बागवानी को बुढ़ापे में पेंशन के रूप में देख रहे हैं.

Advertisement
क‍िसानों केे ल‍िए पेंशन की गारंटी है बागवानी... ब‍िहार के 67 वर्षीय बलराम ऐसा क्यों कह रहे हैं किसान बलराम सिंह डेढ़ एक एकड़ जमीन में आम अमरूद सहित अन्य फलों के पेड़ लगाए हुए हैं. फोटो किसान तक

बागवानी... आज के दौर में बागवानी, क‍िसानों को रोजगार के साथ ही उनकी आय में बढ़ोत्तरी महत्वपूर्ण भूम‍िका न‍िभा रही है. वहीं कई क‍िसानों के ल‍िए बागवानी बुढ़ापे में पेंशन की गांरटी भी बन गई है. बिहार के कैमूर जिले स्थ‍ित डहरक गांव के निवासी बलराम सिंह भी उन्हीं कुछ लोगों में से एक हैं. जिन्होंने अपने डेढ़ एक एकड़ जमीन में आम अमरूद सहित अन्य फलों के पेड़ इसलिए लगाए हैं, ज‍िसका उद्देश्य ये है क‍ि वे बुढ़ापे में इस बाग से पेंशन के रूप में इससे कमाई कर सके. ये बागवानी के साथ दूध संग्रह और खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं.

67 वर्षीय बलराम सिंह कहते हैं कि आज के समय में जिस किसान के पास खुद की जमीन है. वह खेती के साथ बागवानी से लंबे समय तक एक अच्छी कमाई कर सकते हैं. 63 वर्ष की आयु में बागवानी का विचार आने के बाद बलराम सिंह ने अपनी कमाई का जरिया तो तैयार किया ही है. साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए भी कमाई का बेहतर विकल्प बागवानी के रूप में तैयार किया है.

ये भी पढ़ें- Monsoon: मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, जल्द इन राज्यों में दे सकता है दस्तक, IMD ने दी जानकारी

चार साल में तैयार किया बगीचा

किसान बलराम सिंह ने किसान तक से बातचीत में बताया क‍ि वे कई वर्षों से दूध संग्रह इकाई चलाते है, लेकिन इस व्यवसाय में अधिक प्रतिस्पर्धा को देखते हुए. उन्होंने ने बागवानी की ओर कदम बढ़ाया. पिछले चार सालों के दौरान काफी मेहनत के बाद करीब डेढ़ एकड़ में 140 अमरूद, 150 के आसपास आम सहित मौसमी, नींबू का पेड़ लगाने में सफल हो पाए. पिछले साल अमरूद से 20 हजार रुपये से अधिक की कमाई कर चुके हैं. इनका कहना हैं कि जब सभी पेड़ पर फल आने शुरू हो जाएंगे तो सालाना तीन लाख रुपये की कमाई आसानी से हो जाएगी. आगे वह कहते हैं कि जब शरीर काम करना छोड़ देगा तो यहीं बगीचा कमाई का माध्यम बनेगा. बलराम सिंह बागवानी के साथ धान, गेहूं सहित सब्जी की खेती करते हैं. इसके साथ ही दूध  संग्रह के व्यवसाय से मोटी कमाई कर रहे हैं. वे सालाना खेती और दूध के व्यवसाय से तीन लाख रुपए से अधिक की कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bank Holiday in June: जून महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें सभी जरूरी काम

बगीचा लगाने के लिए करते हैं जागरूक

बलराम सिंह खुद बगीचा लगाए हुए हैं. साथ ही करीब चार अन्य किसानों को  जागरूक करते हुए उनसे भी बगीचा लगवाया है. वह कहते हैं कि अगर कोई भी दस डिसमिल जमीन में भी बागवानी शुरू करता है तो वह इससे अच्छी कमाई कर सकता है. आज लोग अपनी पुरखों की जमीन को छोड़कर बड़े शहरों में नौकरी करने जाते हैं, लेकिन वह उस जमीन के कुछ हिस्सों में बगीचा लगा देते हैं. तो वह शहरों में नौकरी के साथ बगीचा से भी कमाई कर सकते हैं. आज बागवानी का बिजनेस रोजगार का एक सफल विकल्प है.

POST A COMMENT