हरियाणा की मंडियों में धान की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से शुरू होती है, लेकिन इस साल सरकार ने अब 25 सितंबर से सरकारी खरीद का एलान किया है. जबकि अभी मंडी में कोई भी तैयारी नहीं है, किसान अपनी धान की फसल को लेकर मंडी पहुंच रहे हैं और सरकार द्वारा फसल समय से पहले खरीदने पर किसान काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं. वहीं मंडी प्रशासन का कहना है कि मंडी में सभी व्यवस्था दुरुस्त है और सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. इसके लिए गेट पास भी कट रहे हैं. मंडी सचिव कहना है कि आज लगभग 315 गेट पास कट चुके है और अब तक मंडी में धान की 40000 क्विंटल आवक हो चुकी है.
मंडी में धान बेचने आए किसानों ने बताया कि इस बार गर्मियों की शुरुआत होते ही लगातार बारिश होती रही जसका असर हम किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल पर पड़ा है. कई जगह बाढ़ आने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन कई जगह बहुत अच्छी फसल भी हुई. जिन किसानों ने बाढ़ आने से पहले फसल लगा दी थी उन्होंने बाढ़ के बाद धूप निकलने पर पकी फसल को बचा लिया था. यही नहीं ऐसे लोगों ने 10 सितंबर के बाद फसल को मंडी मे लाना शुरू कर दिया था. जबकि सरकारी खरीद एक अक्टूबर से होनी थी, लेकिन सरकार ने किसानों की समस्या को देखते हुए 25 सितंबर से खरीद शुरू कर दी और अब गेट पास के जरिए किसान मंडी मे अपनी फसल ला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sugarcane Price: किसानों के आक्रोश से गन्ना बिक्री मामले में बैकफुट पर सरकार, वापस हुआ फैसला
किसानों का कहना है कि सरकार ने धान की फसल को समय से पहले खरीदने के निर्णय से वे काफी खुश हैं, क्योंकि उनकी बाढ़ से पहले लगाई गई फसल पक चुकी है. जिसे लेकर वो मंडी में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका धान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल द्वारा ही खरीदी जा रही है. किसानों ने बताया कि उनकी कुछ फसल बाढ़ में खराब जरूर हुई है लेकिन फिर भी वो ख़ुश है कि सरकार उनकी फसल को समय से पहले खरीद रही है. खराब फसलों के नुकसान के मुआवजे का एलान किया गया है.
मंडी के सहायक सचिव आरसी कलसी कहना है कि सरकार धान की खरीदी एक अक्टूबर से शुरू करती है, लेकिन इस साल फसल मंडी मे 15 सितंबर से ही आनी शुरू हो गई हैं. इसलिए सरकार ने इस बार 25 सितंबर से ही खरीद शुरू करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा की हालांकि कल से खरीद शुरू हो गई थी, लेकिन सरकारी एजेंसियां आज से ही खरीद शुरू कर रही हैं. उन्होंने बताया कि आज लगभग 315 गेट पास कट चुके हैं और अब तक मंडी में धान की चालीस हज़ार क्विंटल आवक हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Benefits of Mushrooms: खेती के बारे में बहुत सुना होगा आपने, अब मशरूम के फायदों को भी जान लीजिए
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today