scorecardresearch
शीतलहर और कोहरे से कांपा उत्तर प्रदेश! ट्रेनों की रुकी रफ्तार, राजधानी सहित ये गाड़ियां चल रहीं लेट

शीतलहर और कोहरे से कांपा उत्तर प्रदेश! ट्रेनों की रुकी रफ्तार, राजधानी सहित ये गाड़ियां चल रहीं लेट

चंदौली और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से जबरदस्त ठंड पड़ रही है. चंदौली में तो आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर पहुंच गया. शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक के लिए बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है.

advertisement
कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक. (सांकेतिक फोटो) कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक. (सांकेतिक फोटो)

मकर संक्रांति बीत गई, लेकिन शीतलहर और कोहरे का कोहराम जाने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसा कहा जाता है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने लगती है, लेकिन इस बार तो ठीक उल्टा हो रहा है. मकर संक्रांति बीतने के बावजूद भी तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है. घने कोहरे की वजह से एक तरफ जहां सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा है. राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 15-15 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही हैं. सर्दी का आलम यह है कि पूरे उत्तर प्रदेश में लोग ठंड से परेशान हैं.

खास कर चंदौली और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से जबरदस्त ठंड पड़ रही है. चंदौली में तो आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर पहुंच गया. शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक के लिए बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. सर्दी का आलम यह है कि लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. अगर कोई घरों से बाहर निकल भी रहा है, तो सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहा है. लेकिन घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर पड़ा है.

ये भी पढ़ें-  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बदलेगी खेती, कम खर्च में अध‍िक होगा मुनाफा 

यात्रियों का हाल हुआ बेहाल

दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली पटना राजधानी, नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी और नई दिल्ली सियालदह राजधानी सहित दुरंतो एक्सप्रेस और अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी 6 घंटे से 30 घंटे की देरी से चल रही हैं. ऐसे में इस भीषण सर्दी में रेल यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में वक्त बिताना काफी मुश्किल हो रहा है.

इतना है न्यूनतम तापमान

वहीं, उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर की बात करें तो यहां भी सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आलम यह है कि सोमवार को कानपुर में 21 साल का सबसे ठंडा दिन था, जब तापमान 4 डिग्री से नीचे चला गया. सर्दी का आलम यह है स्वेटर-टोपी और जैकेट भी लोगों को राहत नहीं दे पा रहे हैं. लोग अलाव के सहारे सड़क के किनारे अपनी सर्दी भगाने में लगे हैं. बात मेरठ की करें तो यहां पर भी सर्दी का सितम जारी है. फिलहाल मेरठ में आठवीं तक के स्कूल 18 तारीख तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. उधर बरेली में भी शीतलहर के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बरेली के डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों में आज अवकाश भी घोषित कर दिया है. आज शहर का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, MSP और निर्यात बैन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा

समय से लेट चल रही हैं ये ट्रेनें

  • 20818 नई दिल्ली भुवनेश्वर एक्सप्रेस 31 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 13014 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 22812 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे की दूरी से चल रही है.
  • 22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12394 नई दिल्ली पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 13258 आनंद विहार दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12560 बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12818 आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12398 नई दिल्ली गया महाबोधि एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12303 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 18103 टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 14620 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है.
  • 12273 हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से चल रही है.