लाल मिर्च की खरीद की तैयारी में आंध्र सरकार, राममोहन नायडु ने कृषि‍ मंत्री से मुलाकात कर मांगी वित्‍तीय मदद

लाल मिर्च की खरीद की तैयारी में आंध्र सरकार, राममोहन नायडु ने कृषि‍ मंत्री से मुलाकात कर मांगी वित्‍तीय मदद

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार 30 प्रतिशत लाल मिर्च की खरीद करने की योजना बना रही है और उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार की वित्तीय मदद के लिए आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश सरकार के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही है.

Advertisement
लाल मिर्च की खरीद की तैयारी में आंध्र सरकार, राममोहन नायडु ने कृषि‍ मंत्री से मुलाकात कर मांगी वित्‍तीय मददराममोहन नायडु ने मिर्च खरीद को लेकर कृषि‍ मंत्री से की बात

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और आंध्र प्रदेश में लाल मिर्च की खेती करने वाले किसानों की समस्याओं पर चर्चा की. बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए राममोहन नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार 30 प्रतिशत लाल मिर्च की खरीद करने की योजना बना रही है और उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार की वित्तीय मदद के लिए आग्रह किया है. 

उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश सरकार के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही है. राममोहन नायडू ने कहा कि उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का एक पत्र भी सौंपा है, जिसमें लाल मिर्च की खेती करने वाले किसानों की समस्याओं के बारे में बताया गया है. दोनों केंद्रीय मंत्र‍ियों की मुलाकात के दौरान कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. 

रामनाथ ठाकुर ने कृषि में AI के इस्‍तेमाल पर दी जानकारी

वहीं, बीते दिन राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि  सरकार ने किसानों की सहायता के लिए कृषि क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्‍तेमाल पर जोर दिया है. जैसे किसान ई-मित्र, राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली.

ये भी पढ़ें -  e-NAM प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करेगी सरकार, अब ढुलाई जैसी सर्विस का भी मिलेगा लाभ

किसान ई-म‍ित्र से योजना की जानकारी लेना आसान

केंद्र की ओर से शुरू की गई सुवि‍धा- किसान ई-मित्र, एक एआई के इस्‍तेमाल से चलने वाला चैटबॉट है, जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर वि‍भि‍न्‍न सवालों के जवाब बहुत कम समय में देता है. यह चैटबॉट कई भाषाओं में काम करता है. साथ ही इसमें अन्य सरकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के लिए भी अपग्रेड किया जा रहा है.

कीट निगरानी में AI-ML का इस्‍तेमाल

वहीं, उन्‍होंने राष्ट्रीय कीट निगरानी सिस्‍टम को लेकर कहा कि यह जलवायु परिवर्तन के कारण उपज के नुकसान से निपटने के लिए फसल की समस्याओं में कीट संक्रमण का पता लगाने के लिए एआई और मशीन लर्निंग का इस्‍तेमाल करता है, जिससे स्वस्थ फसलों के लिए समय पर प्रबंधन करने में मिलती है.

AI की मदद से धान-गेहूं फसल का प्रबंधन

इसके अलावा उन्‍होंने जानकारी दी कि उपग्रह, मौसम और मिट्टी की नमी डेटासेट का इस्‍तेमाल करके धान और गेहूं की फसल का स्वास्थ्य आकलन और फसल की सेहत की निगरानी की जाती है. इसमें फ़ील्ड फ़ोटो का उपयोग करके एआई आधारित विश्लेषण किया जाता है.

POST A COMMENT