बिहार में तेजी से बढ़ रहा कृषि उत्पादन, एक हेक्टयर में दो गुना हुआ मक्के और धान का उत्पादन

बिहार में तेजी से बढ़ रहा कृषि उत्पादन, एक हेक्टयर में दो गुना हुआ मक्के और धान का उत्पादन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सभा में बिहार के बढ़ रहे कृषि की पैदावार का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि राज्य में मक्का, गेहूं और चावल के उत्पादन में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी देखी गई है.

Advertisement
बिहार में तेजी से बढ़ रहा कृषि उत्पादन, एक हेक्टयर में दो गुना हुआ मक्के और धान का उत्पादन  बिहार में तेजी से बढ़ा है कृषि का उत्पादन, फोटो साभार:freepik

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों दो दिवसीय बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में कृषि उत्पादों की पैदावार को बढ़ाना और राज्य के नए- नए लोगों को खेती से जोड़ना है. इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सभा में बिहार के कृषि उत्पादन में हो रही उपलब्ध‍ियों का ज‍िक्र क‍िया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि राज्य में कृषि क्षेत्र बढ़े और इसमें वृद्धि भी देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार में अनाजों की पैदावार में तेजी देखी जा रही है. उन्होंने बताया क‍ि ब‍िहार में मक्के और धान का उत्पादन एक हेक्टेयर में दो गुना तक पहुंच गया है.  

एक हेक्टेयर में अब मक्के का 52.36 क्विंटल तक उत्पादन 

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सीएम नीतीश कुमार का एक ट्वीटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें नीतीश कुमार राज्य के कृष‍ि सेक्टर की उपलब्ध‍ियों पर संतुष्टि दिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले तुलना में अब खेती की पैदावार में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. सीएम नीतीश ने बताया कि पहले राज्य में मक्का का उत्पादन 1 हेक्टेयर में 27.39 क्विंटल होता था, जो कि बढ़कर 52.36 क्विंटल हो गया है. इसी तरह से गेहूं का उत्पादन 23.25 से बढ़कर 30.78 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो गया है. चावल के उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है. पहले 1 हेक्टेयर में 12.37 क्विंटल का उत्पादन होता था, जो कि बढ़कर 24.96 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो गया है.

ये भी पढ़ें हरियाणा: सब्जी एक्सपो में हजारों किसानों ने लिया हिस्सा, किसान सतीश बलूनी को मिला ‘सब्जी रत्न अवार्ड’

कृषि को बढ़ाने का लगातार प्रयास किया

बिहार कृषि प्रधान राज्यों में गिना जाता है, राज्य में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं. किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने से लेकर, कृषि यंत्रों की खरीदी पर सब्सिडी देना. बागवानी पर विशेष प्रोत्साहन देने जैसे अनेक किसान हितैषी प्लान बिहार सरकार की ओर से किए गए हैं. इस समय पटना में 2 दिवसीय बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बागवानी से प्राप्त सबसे अच्छी उपज को प्रदर्शित करने वाले किसानों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक संबोधन में कहा कि राज्य के किसान खेती की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं जिसका परिणाम यह रहा कि राज्य में अनाजों की पैदावार में लगभग दुगनी वृद्धि देखी गई है. 

POST A COMMENT