महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में धान की बंपर खरीद जारी है. यहां पर मार्केटिंग सीजन 2023- 24 के दौरान किसानों से अभी तक 2.5 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदा गया है. कृषि अधिकारियों का कहना है कि धान बेचने वाले किसानों को सीधे उनके खाते में बकाया ट्रांसफर किया जा रहा है. अभी तक किसानों को करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है. खास बात यह है कि इस बार सरकार ने सामान्य ग्रेड के धान के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस 2183 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
एक अधिकारी ने बताया कि गोंदिया जिले में किसानों से धान खरीदने के लिए 171 क्रय केंद्र बना गए हैं. लेकिन, जिला विपणन महासंघ (डीएमएफ) के 171 अनुमोदित केंद्रों में से केवल 114 केंद्रों पर ही धान की खरीद की जा रही है. अब तक 2.5 लाख क्विंटल से अधिक उपज खरीदी जा चुकी है. जिला मार्केटिंग अधिकारी (डीएमओ) विवेक इंगले ने कहा कि जिले में इन केंद्रों पर अब तक कम से कम 2,56,527 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है और प्रशासन ने किसानों के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है, जबकि खरीद की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है.
ये भी पढ़ें- UP Weather News: लखनऊ में गरज-चमक के साथ बारिश, ठंडी हवाओं से बढ़ी गलन, जानिए कैसा रहेगा मौसम?
उन्होंने कहा कि सरकार हर साल गैर-आदिवासी क्षेत्रों में डीएमएफ और आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासी विकास निगम के माध्यम से एमएसपी पर धान खरीदती है. इंगले ने कहा कि इस साल धान के सामान्य ग्रेड के लिए एमएसपी 2,183 रुपये प्रति क्विंटल था और खरीद लक्ष्य 27 लाख क्विंटल रखा गया है. अधिकारी ने कहा कि अब तक 83,131 किसानों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है और वे दिसंबर के अंत तक पंजीकरण करा सकते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के गोंदिया जिले को राइस सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां पर किसान बड़े स्तर पर धान की खेती करते हैं. हालांकि, अब किसान धान के अलावा दूसरी फसलों की भी खेती करने लगे हैं. मार्केटिंग सीजन 2021-22 में महाराष्ट्र में 26 जून तक सिर्फ 15.91 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद हुई है.जबकि 2020-21 में यहां पर 18.99 लाख टन की खरीद की गई थी.
ये भी पढ़ें- Assembly Election Results 2023 LIVE: मिजोरम में जारी है मतगणना, शुरुआती रूझानों में ZPM ने बनाई बढ़त
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today