Jeera Mandi Bhav: नई ऊंचाई पर पहुंचा नागौर का जीरा, मंडियों में 60 हजार पार पहुंचा भाव

Jeera Mandi Bhav: नई ऊंचाई पर पहुंचा नागौर का जीरा, मंडियों में 60 हजार पार पहुंचा भाव

मेड़ता मंडी के व्यापारी अजीत विश्नोई ने बताया कि बाजार में जीरे की भारी डिमांड है. डिमांड के मुताबिक जीरा बाजार में नहीं पहुंच रहा है. इसके कारण जीरा शुक्रवार को 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका. बिश्नोई ने कहा, आने वाले दिनों में जीरे के भाव में और भारी बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

Advertisement
Jeera Mandi Bhav: नई ऊंचाई पर पहुंचा नागौर का जीरा, मंडियों में 60 हजार पार पहुंचा भावनागौर मंडी में 60 हजार रुपये पर पहुंचा जीरे का भाव

पूरे राजस्थान में बढ़ती जीरे की मांग ने एक बार फिर नागौर के किसानों को निहाल कर दिया है. दरअसल नागौर जिले के मेड़ता के विशिष्ट कृषि उपज मंडी में जीरे के भाव ने शुक्रवार को जोरदार उछाल मारी है. शुक्रवार को मेड़ता की मंडी में जीरे का भाव 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. जीरे की मांग विदेशों में अधिक होने के चलते इसके भाव में बंपर उछाल है. दूसरी वजह है कि जीरा मंडी में कम पहुंच रहा है, इसलिए एक बार फिर जीरे के भाव ने जमकर उछाल मारा है. हाल के दिनों में जीरे के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है. फसल कटाई के वक्त बेमौसम बारिश ने इसकी पैदावार को प्रभावित किया है जिससे दाम में उछाल है.

आपको बता दें कि यह क्रम पिछले चा महीने से जारी है. दो महीने पहले जीरे का भाव 65 हजार के आसपास चला गया था. उसके बाद एक बार फिर 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल इसका रेट पहुंच गया है. बड़ी बात ये है कि जीरे की पैदावार कम होने से मंडी में इसकी आवक कम चल रही है. इसके अलावा कई किसान अपनी उपज को रोक कर चल रहे हैं. किसानों को उम्मीद है कि आगे और भी अच्छे भाव मिल सकते हैं. इस वजह से भी मंडी में जीरे की आवक बहुत कम है. इस सीजन में जिस तरह से जीरे को भाव मिल रहे हैं, उसे देखते हुए किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

ये भी पढ़ें: Asli-Nakli: बाजार में मिल रहे झाड़ू वाले जीरे से रहें सावधान, ऐसे करें इसकी पहचान

क्यों बढ़ा जीरे का भाव

मेड़ता मंडी के व्यापारी अजीत विश्नोई ने बताया कि बाजार में जीरे की भारी डिमांड है. डिमांड के मुताबिक जीरा बाजार में नहीं पहुंच रहा है. इसके कारण जीरा शुक्रवार को 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका. बिश्नोई ने कहा, आने वाले दिनों में जीरे के भाव में और भारी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. अप्रैल महीने से ही जीरे के रेट में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. 12 अप्रैल को जीरे का भाव 50 हजार को पार कर गया था. अब तीन महीने में जीरे का रेट 60 हजार के पार चला गया है. कुछ दिन पहले इसका भाव 64 हजार रुपये दर्ज किया गया था. कहा जा रहा है कि अगर जीरे के रेट में इसी तरह की बढ़ोतरी जारी रही तो यह 70 हजार रुपये के रिकॉर्ड स्तर तक भी पहुंच सकता है.  

नागौर मंडी का ताजा भाव

जीरा- 45 से 60 हजार प्रति क्विंटल
ग्वार- 4500 से 5400 प्रति क्विंटल 
मूंग- छह से 7650 रुपये प्रति क्विंटल 
सौंफ- 20 से 26 हजार प्रति क्विंटल 
ईसबगोल- 20 से 26 हजार प्रति क्विंटल 
ज्वार- 2800 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल 
सरसों- चार से पांच हजार प्रति क्विंटल 
तरमीरा- 4800 से 5225 रुपये प्रति क्विंटल 
मेथी- 5500 से 6150 रुपये प्रति क्विंटल 
जौ- 11 हजार से 13 हजार प्रति क्विंटल 
तिल- 11 हजार से 13300 प्रति क्विंटल 
चना- चार हजार से 4600 प्रति क्विंटल 

ये भी पढ़ें: तमाम चुनौतियों के बीच भारत से मसालों का निर्यात बढ़ा, चीन और अमेरिका हैं सबसे बड़े खरीदार

मेड़ता मंडी के भाव

मूंग- 6500 से 7000 प्रति क्विंटल 
चना- 4400 से 4850 प्रति क्विंटल 
ग्वार- 4700 से 5350 प्रति क्विंटल 
जीरा- 37500 से 60000 प्रति क्विंटल 
सिंधिसुआ- 14000 से 18000 प्रति क्विंटल 
सौंफ- 20 हजार से 27 हजार प्रति क्विंटल 
रायड़ा- चार हजार से 5171 प्रति क्विंटल 
तारामीरा- 4900 से 5250 प्रति क्विंटल
ईसबागोल- 21900 से 24000 प्रति क्विंटल 
कपास- 7200 से 7400 प्रति क्विंटल 
असलिया- नौ हजार से 9600 प्रति क्विंटल

POST A COMMENT