महाराष्ट्र में सोयाबीन बिक्री के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख़, किसान तुरंत नोट कर लें ये डेट

महाराष्ट्र में सोयाबीन बिक्री के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख़, किसान तुरंत नोट कर लें ये डेट

लातूर के जिला मार्केटिंग अधिकारी विलास सोमारे ने कहा कि 'नेफेड' की ओर से सोयाबीन बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है. अब तक 18 हजार 188 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बीच रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 15 नवंबर को समाप्त हो गई थी. अधिक किसानों को गारंटी मूल्य का लाभ मिल सके, इसके लिए इस प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाई गई है. अब समय सीमा 30 नवंबर तक है. किसान रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठाएं.

Advertisement
महाराष्ट्र में सोयाबीन बिक्री के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख़, किसान तुरंत नोट कर लें ये डेटसोयाबीन का मंडी भाव

महाराष्ट्र में सोयाबीन उगाने वाले किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए 'नेफेड' की ओर से खरीद केंद्र शुरू किए गए हैं. इन खरीद केंद्रों पर किसानों से एमएसपी रेट पर सोयाबीन की खरीद की जा रही है. हालांकि, डेढ़ माह की अवधि में लातूर जिले में केवल 6 हजार 640 क्विंटल सोयाबीन की खरीद हुई है. इस बीच, सोयाबीन की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में सरकार की ओर से 15 दिन की मोहलत दी गई है. अब किसान 30 नवंबर तक सोयाबीन बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस तारीख के बढ़ने से अधिक से अधिक किसान सोयाबीन बेचने के लिए आगे आएंगे. इस साल 4 लाख 90 हजार 906 हेक्टेयर में सोयाबीन की कटाई हुई है. पर्याप्त बारिश होने से फसल भी अच्छी फली-फूली. हालांकि, बारिश अधिक होने से कई जगहों पर फसल खराब हो गई. कई जगहों पर उसमें नमी अधिक हो गई.

उपज में नमी रहने के बाद किसानों ने जल्दी में सोयाबीन बेचना शुरू कर दिया क्योंकि ऐसी फसल जल्दी खराब होती है. लेकिन मंडी में इस सोयाबीन का अच्छा भाव नहीं मिल रहा और समर्थन मूल्य से 500-600 रुपये किलो तक का नुकसान हो रहा है. लातूर में अभी तक 18188 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. इन किसानों में 3526 किसानों के मोबाइल पर इस रजिस्ट्रेशन के सफल होने का मैसेज आ चुका है. यानी इतने किसान अपनी उपज को सरकारी दर पर बेच सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Soybean Price: सोयाबीन के ग‍िरते दाम ने तोड़ी क‍िसानों की कमर, MSP से 2000 रुपये तक कम हुई कीमत

किसानों के खाते में आए इतने रुपये

कुल रजिस्टर्ड किसानों में से 379 किसानों ने 6640 क्विंटल सोयाबीन की बिक्री की है जिन्हें 3 करोड़ 24 लाख 85 हजार 236 रुपये का भुगतान किया गया है. लातूर में समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों पर 10 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीद शुरू हुई है जिसे नेफेड के जरिये खरीदा जा रहा है. हालांकि अभी 379 किसानों ने ही अपनी उपज बेची है.

सोयाबीन में नमी अधिक होने से खरीदी में परेशानी देखी जा रही है. साथ ही दिवाली त्योहार होने से किसान ने कम बिक्री की. कहा जा रहा है कि खरीद में  अब तेजी आएगी. लातूर के जिला मार्केटिंग अधिकारी विलास सोमारे ने कहा कि 'नेफेड' की ओर से सोयाबीन बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है. अब तक 18 हजार 188 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बीच रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 15 नवंबर को समाप्त हो गई थी. अधिक किसानों को गारंटी मूल्य का लाभ मिल सके, इसके लिए इस प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाई गई है. अब समय सीमा 30 नवंबर तक है. किसान रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठाएं.

ये भी पढ़ें: सोयाबीन बिक्री का नया नियम जारी, किसानों को 28000 रुपये तक का होगा फायदा!

 

POST A COMMENT