महाराष्ट्र का हिंगोली जिला हल्दी की खेती के लिए मशहूर है. यहां हल्दी का भाव अच्छा मिलने के कारण महाराष्ट्र के कई जिलों से किसान अपनी उपज बेचने के लिए एपीएमसी मार्केट में आते हैं. मगर मार्केट में हल्दी रखने के लिए जगह कम होने से बारिश के दिनों में हल्दी का बड़ा नुकसान होता है. इससे हल्दी किसानों को बहुत घाटा उठाना पड़ता है. मार्केट में किसानों को किसी तरह की मूलभूत सुविधा नहीं मिलती. यहां तक कि खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है. इससे किसानों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब ये समस्या जल्द दूर होने वाली है क्योंकि हल्दी किसानों को खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसका आश्वासन दिया है.
हिंगोली जिले के सांसद हेमंत पाटिल ने गुरुवार को श्याम एपीएमसी मार्केट का दौरा किया. वहां पर मौजूद किसानों ने सांसद हेमंत पाटिल से मंडी से जुड़ी समस्या के बारे में बताया. इस शिकायत के बाद सांसद हेमंत पाटिल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से किसानों की फोन पर बात करवाई. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किसानों को तुरंत एपीएमसी मार्केट में हल्दी के लिए जगह मुहैया कराने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी हर शिकायत दूर की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हल्दी के बढ़े भाव से किसानों में जगी उम्मीद, इस बार पहले से अधिक रकबे में हो सकती है बुआई
मुख्यमंत्री शिंदे को फोन लाइन पर लेते हुए सांसद हेमंत पाटिल ने कहा, मेरे सामने किसान हैं और आपकी बात सुन रहे हैं. स्पीकर पर फोन रख रहा हूं, इन किसानों को मंडी में हल्दी रखने के लिए जगह नहीं मिल रही है. उसके लिए शेड की सुविधा जरूरी है. दूसरी तरफ से मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, किसानों का नुकसान न हो, इसलिए मैं तुरंत विपणन विभाग से संपर्क करके वहां जो कुछ सुविधाएं चाहिए, उसे मुहैया कराने का आदेश देता हूं. यह सरकार किसानों की है.
मुख्यमंत्री से हुईं बातचीत के बाद सांसद हेमंत पाटिल ने कहा कि हिंगोली हल्दी के लिए मशहूर है. मगर यहां मार्केट में माल रखने के लिए जगह कम होने के कारण किसानों को पांच-पांच दिनों तक माल बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. यहां किसानों को अन्य सुवधाएं नहीं मिलतीं. पाटिल ने कहा, इसके बारे में जब मुख्यमंत्री से बात हुई तो उन्होंने किसानों से तुरंत बातचीत की और मंडी में हल्दी रखने के लिए और पांच शेड तैयार कराने का आदेश दिया. उन्होंने किसानों के लिए अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश भी दिए.
मुख्यमंत्री शिंदे और सांसद हेमंत पाटिल की इस कार्रवाई से किसान बेहद खुश हैं. एक किसान गोपाल ने कहा, हम पिछले पांच साल से हिंगोली की मंडी में आते हैं, मगर यहां कोई सुविधा न मिलने से हल्दी भीग जाती है और उसका बड़ा नुकसान होता है. मंडी में माल डालने के लिए जगह नहीं मिलती, बाकी सुविधाएं भी नहीं हैं. एक और किसान शिंदे ने कहा, मंडी में सांसद आए थे, उनके माध्यम से मुख्यमंत्री ने किसानों से बातचीत की, हमारी तकलीफ सुनी और यहां सुविधाएं देने की बात कही.
ये भी पढ़ें: Turmeric Farming: 'अब नहीं करेंगे हल्दी की खेती', दाम ना मिलने से नाराज किसान, बारिश में देरी ने भी बढ़ाई चिंता
पुसद के रहने वाले किसान ने कहा, इस मार्केट में पिछले पांच साल से माल बेचने के लिए आ रहा हूं, मगर यहां कोई सुविधाएं नहीं मिलतीं. बहुत परेशानी होती है. इस मंडी में अच्छा भाव मिलता है, इसलिए पूरे महाराष्ट्र के लोग यहां हल्दी बेचने आते हैं. अब मुख्यमंत्री ने सुविधाएं देने के लिए आश्वासन दिया है तो किसानों में खुशी है. उन्होंने किसानों को जो भरोसा दिया है, उसे जरूर निभाना चाहिए.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today