हरियाणा सरकार ने रबी फसलों के उत्‍पादन को लेकर किया बड़ा फैसला, अब MSP पर ज्यादा बिकेगी उपज

हरियाणा सरकार ने रबी फसलों के उत्‍पादन को लेकर किया बड़ा फैसला, अब MSP पर ज्यादा बिकेगी उपज

हरियाणा सरकार ने बुधवार को 2024-25 के लिए रबी फसलों के लिए प्रति एकड़ औसत उत्पादन की सीमा बढ़ा दी है. अब किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSPP) पर ज्‍यादा उपज बेच सकेंगे. यह संशोधित सीमा 2025-26 के रबी खरीद सीजन में लागू की जाएगी.

Advertisement
हरियाणा सरकार ने रबी फसलों को लेकर किया बड़ा फैसला, अब MSP पर ज्यादा बिकेगी उपजहरियाणा सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात. (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

हरियाणा सरकार राज्‍य में किसानों के हित में नए-नए फैसले ले रही है. इस क्रम में राज्‍य सरकार ने बुधवार को सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के लिए प्रति एकड़ औसत उत्पादन की सीमा बढ़ा दी है. अब किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर ज्‍यादा उपज बेच सकेंगे. यह संशोधित सीमा 2025-26 के रबी खरीद सीजन में लागू की जाएगी. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस फैसले से ऐसे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा, जो पहले से तय सीमा से ज्‍यादा उपज होने के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी फसल नहीं बेच पा रहे थे. सरकार की ओर से गठित एक समिति की ओर से रबी फसलों के लिए उत्पादन सीमा में बदलाव करने की सिफारिश की गई थी, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने औसत उत्‍पादन की बढ़ी हुई लिमिट को मंजूरी दे दी. 

किन फसलों पर बढ़ी उत्‍पादन लिमिट?

हरि‍याणा सरकार ने जौ के लिए औसत उत्पादन लिमिट 15 क्विंटल से बढ़ाकर 16 क्विंटल प्रति एकड़ कर दी है. चने के लिए औसत उत्पादन लिमिट 6 क्विंटल प्रति एकड़ कर दी गई है, जो पहले इसे 5 क्विंटल प्रति एकड़ हुआ करती थी. वहीं, सूरजमुखी के लिए यह लिमिट अब 8 क्विंटल से बढ़कर 9 क्विंटल प्रति एकड़ हो गई है. इसके अलावा ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए औसत उत्पादन सीमा 3 क्विंटल से बढ़ाकर 4 क्विंटल प्रति एकड़ कर दी गई है. 

गेहूं की औसत उत्‍पादन सीमा में बदलाव नहीं

कमेटी ने मसूर के लिए औसत उत्पादन अनुमान भी 4 क्विंटल प्रति एकड़ तय किया है. इससे पहले दाल के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई थी. गेहूं के लिए उत्पादन सीमा 25 क्विंटल प्रति एकड़ ही रहेगी, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. बयान के मुताबिक, ये बदलाव औसत पैदावार में बढ़ोतरी के जवाब में किए गए हैं. इस फैसले से किसानों को बहुत फायदा होगा और उन्हें अधिक आर्थिक लाभ मिलेगा.

बजट में कृषि क्षेत्र पर रहेगा फाेकस

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि आगामी राज्य बजट विकासोन्मुखी होगा. हमारी सरकार कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, बुनियादी ढांचे और महिला सशक्तिकरण पर खास  ध्यान देगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि बजट राज्य की प्रगति के लिए एक मजबूत आधारशिला रखेगा और 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के लक्ष्‍य को पूरा करने में योगदान देगा. सैनी ने मंगलवार को विभिन्न समूहों के साथ बजट पूर्व चर्चा के तहत पंचकूला में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सीएम सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी भी मौजूद थे. (पीटीआई)

POST A COMMENT