बिहार (bihar) में एक कहावत बड़ी मशहूर है कि घोड़ा हाथी खरीदना बड़ी बात नहीं है, इसका रखरखाव करना बहुत बड़ी बात है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस महंगाई के दौर में घोड़ा पालन कर रहे हैं और उसका नियमित ध्यान रख रहें है. बिहार के कैमूर जिले ( kaimur) में रहने वाले सोनू सिंह (sonu singh) कहते हैं कि वह अपने शौक के लिए घोड़ा पालन कर रहे हैं और इस पर हर रोज 300 से 400 रुपए तक का खर्च आता है. लेकिन घोड़े (Horse Rearing) के सामने पैसा बड़ी बात नहीं है. इस पर बैठकर सवारी करने के बाद मंहगी गाड़ी भी छोटी लगने लगती है. सोनू ने इस घोड़े का नाम है बाला जी रखा है. बड़ी बात ये है कि ये घोड़ा चने के साथ-साथ घी और शहद भी खाता है. घोड़े की मालिश में तकरीबन 500 रुपये का खर्चा आता है. इस वीडियो में जानिए घोड़े की खासियत.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today