पशुपालन की दृष्टि से पशुओं के स्वस्थ होने का बड़ा महत्व होता है. एक स्वस्थ पशु से ही अच्छे और स्वस्थ बच्चे और अधिक दूध उत्पादन की आशा की जा सकती है. दरअसल, कई बार पशुओं के बीमार होने पर भी पशुपालक ये समझ नहीं पाते हैं कि मवेशियों को क्या हुआ है. वहीं, जब बाद में उन्हें पता चलता है तब तक बीमारी काफी तेजी से अपने पैर पसार चुकी होती है. इसकी वजह से कई बार पशुपालकों को आर्थिक रूप से नुकसान भी उठाना पड़ता है.
surra disease in cattle milking cattle life threatening surra disease
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today