राजस्थान के भीलवाड़ा की ये गौशाला खूब चर्चा में है. और चर्चा में हो भी क्यों न. जिस गौशाला की गायें कान्हा के भजन की दीवाना हो. उसकी चर्चा तो बनती ही है. दरअसल सूरत राम इस गौशाला को चलाते हैं... वो अपनी गायों का पालन-पोषण अनोखे अंदाज में करते हैं. गायों को भगवान श्री कृष्ण के भजन भी सुनाते हैं. ये गायें कान्हा के भजन की ऐसी दीवानी हैं कि गौशाला में जब भजन बजते हैं तो वे सभी भजन सुनने के लिए इकट्ठा हो जाती हैं. यहां हर 10 फीट पर स्पीकर लगे हुए हैं जिन पर दिन-रात कान्हा के भजन चलते रहते हैं. इसके अलावागौशाला की दीवारों पर भगवत गीता और रामायण से जुड़े कोटेशन लिखवाए गए हैं. साथ ही गायों के खाने पीने की आधुनिक सुविधाएं भी हैं
Copyright©2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today