मथुरा के बरसाना में बनी श्रीमाताजी गौशाला (Shri mata gaushala) गायों की एक अलग ही दुनिया की शक्ल में नजर आती है. गायों का शेड, गायों का अस्पाताल, गायों की किचिन समेत सब कुछ गायों को समर्पित नजर आता है. गायों की सेवा के लिए यहां कर्मचारियों की एक पूरी फौज काम करती है. गायों के गोबर से बनी बायो गैस से गौशाला रात में रोशन होती है तो बीमार गायों की किचन में उनका खाना भी गोबर से बनी गैस (Gobar gas) पर बनता है. जिसके लिए गौशाला में एक बड़ा बायो गैस प्लांट लगाया गया है. देखिए ये वीडियो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today