Advertisement
भारत से जमनापरी नस्ल के बकरे की डिमांड करते हैं दूसरे देश, जानें वजह, देखें वीडियो

भारत से जमनापरी नस्ल के बकरे की डिमांड करते हैं दूसरे देश, जानें वजह, देखें वीडियो

 

जब जिस देश को जरूरत होती है वो भारत से जमनापरी नस्ल के बकरों की डिमांड करता है. नेपाल, भूटान, इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया आदि देश में इस नस्ल के बकरे भेजे जा चुके हैं. खासतौर पर सफेद रंग में पाए जाने वाले यह बकरे सामान्य से ज्यादा लम्बे होते हैं. देखने में भी खूबसूरत होते हैं. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा भी लगातार इस नस्ल पर काम कर रहा है. हाल ही में इसके लिए संस्थान को पुरस्कार दिया गया था. यह नस्ल यूपी के इटावा शहर ही है.